---विज्ञापन---

क्रिकेट

करुण नायर का शतक जड़ने के बाद सिलेक्टर्स पर तीखा वार! टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर निकाली भड़ास

Karun Nair Takes Dig Selectors: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज द्वारा करुण नायर की 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी. हालांकि, श्रृंखला में वो कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. करुण ने अब रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने सिलेक्टर्स पर निशाना साधा और बताया कि वो ज्यादा मौके डिजर्व करते थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 27, 2025 12:12
Karun Nair Takes Dig Selectors
करुण नायर का सिलेक्टर्स पर तीखा वार!

Karun Nair Not Happy Dropped Team India: करुण नायर का पिछले दो-तीन साल में घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन दमदार रहा. इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. 7 साल बाद वो दोबारा भारत के लिए खेलते हुए नजर आए. हालांकि, नायर इस श्रृंखला में मात्र 205 रन बनाने में सफल हुए. वेस्टइंडीज के खिलाफ अगली श्रृंखला में उन्हें बाहर कर दिया गया. इसी बीच BCCI के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने बताया था कि करुण नायर से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. अब नायर ने रणजी में शतक जड़ने के बाद सिलेक्टर्स पर तीखा वार किया है.

करुण ने टीम इंडिया से बाहर किए जाने पर निकाली भड़ास

करुण नायर ने गोवा के खिलाफ 174 रन की नाबाद पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने टीम इंडिया से बाहर किए जाने को लेकर बात की और सिलेक्टर्स पर निशाना साधा. उनका मानना था कि वो ज्यादा मौकों के हकदार थे लेकिन उन्हें चांस नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य सेट किए हैं, जिनके बारे में बात नहीं करूंगा लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य मैच जीतना है. ये (टीम इंडिया से बाहर किया जाना) काफी निराशाजनक है.’

---विज्ञापन---

नायर ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि पिछले दो साल मेरे लिए जिस तरह से गए थे, मैं वहां रहने का हकदार था. लोगों की अपनी राय होगी लेकिन मुझे लगता है कि मैं काफी बेहतर डिजर्व करता था. एक सीरीज से ज्यादा. टीम में कुछ लोगों से मेरी बात हुई है, जहां उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें कैसा महसूस होता है.’

ये भी पढ़ें:- रणजी इतिहास का सबसे छोटा मैच, सिर्फ इतने ओवर में आया गया नतीजा

‘मैं देश के लिए खेलना चाहता हूं’

करुण नायर ने इसी बातचीत के दौरान बताया वो रन बनाते रहेंगे और उनका लक्ष्य अपने देश के लिए दोबारा खेलना है. उन्होंने कहा, ‘मैं रन बनाता रहूंगा, क्योंकि ये मेरा काम है. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं सिर्फ खुद से ये कहता हूं कि मैं एक सीरीज से ज्यादा डिजर्व करता था. मैं अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं और यही मेरा लक्ष्य है. अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो अगली चीज ये होगी कि मैं जिस टीम के लिए खेल रहा हूं, उसे जीत दिलाने का प्रयास करता रहूं.’

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित-विराट को ‘आखिरी’ बार देख फूट-फूटकर रोया ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर, VIDEO वायरल

First published on: Oct 27, 2025 12:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.