Jay Shah Praises Rohit Sharma: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अभी किसी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी नहीं करते हैं. वो IPL में भी अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं. इसके बावजूद ICC के चेयरमैन जय शाह ने उन्हें एक हालिया इवेंट में कप्तान बोला. उन्होंने इसके पीछे की खास वजह भी फैंस को बताई. इवेंट के दौरान उन्होंने हिटमैन की जमकर तारीफ की और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भरी महफिल में सबसे बड़ा सम्मान भी दिया.
रोहित शर्मा की तारीफों के बांधे पुल
नीता अंबानी ने यूनाइटेड इन ट्राइंफ इवेंट का आयोजन किया और इसमें उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता टीमों को सम्मान दिया. ICC के चेयरमैन जय शाह भी इवेंट का हिस्सा बने थे और उन्होंने इसी बीच रोहित को अपना कप्तान बताया. उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि हिटमैन की कप्तानी में ही भारत ने दो खिताब – टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम किए.
जय शाह ने कहा, ‘हमारे कप्तान इधर बैठे हैं. मैं तो कप्तान ही बोलूंगा, क्योंकि आपकी कप्तानी में भारत ने दो ट्रॉफी जीती है. 2023 में लगातार 10 जीत के बाद हमने फैंस के दिल जीते लेकिन ट्रॉफी पर कब्जा नहीं कर पाए. फरवरी 2024 में मैंने राजकोट में बोला था कि इस बार हम दिल भी जीतेंगे और कप भी जीतेंगे.’
Jay Shah 🗣️: “our captain Rohit Sharma is sitting here. I am still calling you captain because under you, we won two ICC trophies”.
Jay Shah is grateful to Rohit Sharma for ending the drought of ICC trophies for India 🥹🇮🇳pic.twitter.com/7xjVZdjkwQ---विज्ञापन---— Kusha Sharma (@Kushacritic) January 8, 2026
ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद विराट कोहली ने उठाया चौंकाने वाला कदम, खास पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी!
रोहित शर्मा का कैसा रहा कप्तान के रूप में प्रदर्शन?
रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 में भारत का वनडे कप्तान बनाया गया था. उन्होंने 56 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें से 42 में टीम को जीत मिली और 12 में हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 का एशिया कप टाइटल जीता था. वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब आखिर भारत के नाम हुआ.
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी रोहित शर्मा बेहद सफल रहे. उन्होंने 62 मैचों में भारत की कप्तानी की और 49 में टीम को जीत मिली. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित का बतौर कैप्टेन जीत प्रतिशत 79.03% रहा है. उनकी कप्तानी में ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें:- भारत का सपोर्ट करना पड़ा पूर्व कप्तान को भारी, बांग्लादेश में अपना ही क्रिकेटर हुआ ‘देशद्रोही’ घोषित!










