---विज्ञापन---

क्रिकेट

Ranji Trophy इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, 65 साल में पहली बार…

J&K Defeated Delhi First Time: रणजी ट्रॉफी इतिहास में पहली बार जम्मू कश्मीर और दिल्ली के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच हुआ था. इस मुकाबले में जम्मू कश्मीर ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान पारस डोगरा और कामरान इकबाल की शतकीय पारी एवं आकिब नबी के 5 विकेट हॉल के दम पर जम्मू कश्मीर ने जीत दर्ज की. दिल्ली को उन्होंने 7 विकेट से पराजित कर दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 11, 2025 13:15
J&K Defeated Delhi First Time
रणजी इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर

J&K Defeated Delhi: रणजी ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. 7 बार की रणजी ट्रॉफी विजेता दिल्ली को जम्मू कश्मीर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. सात विकेट से J&K ने जीत अपने नाम कर ली और वो इतिहास में पहली बार दिल्ली को हराने में सफल हुए. 65 साल पहले जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया था और अब उन्होंने सालों का सूखा खत्म किया. आकिब नबी अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने में सफल हुए.

जम्मू कश्मीर ने दिल्ली को हराया

रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच 8 तारीख को मैच शुरू हुआ. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की और 211 रन पर ऑलआउट हो गए. कप्तान आयुष बडोनी ने 64, आयुष सुमित दोसेजा ने 65 और सुमित माथुर ने 55 रन बनाए. जम्मू कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी ने 16 ओवरों में 5 विकेट झटके. वंशराज शर्मा और आबिद मुस्ताक ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जम्मू कश्मीर ने जवाब में अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए. कप्तान पारस डोंगरा ने 106 और अब्दुल समद ने 85 रन की तगड़ी पारी खेली.

---विज्ञापन---

दिल्ली को बड़ी लीड को पीछे छोड़ना था और टारगेट सेट करना था. दिल्ली की शुरुआत अच्छी हुई. आयुष बडोनी ने 72, आयुष सुमित दोसेजा ने 65 रन बनाए. हालांकि, जम्मू कश्मीर के वंशराज शर्मा ने 6 विकेट झटकते हुए दिल्ली का काम तमाम कर दिया और उन्हें 277 रन पर रोक दिया. J&K को जीत के लिए 179 रनों की जरूरत थी. सलामी बल्लेबाज कामरान इकबाल ने 147 गेंदों का सामना करके 133 रन बनाए. उन्हें किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला लेकिन 179 रनों का लक्ष्य चेज करने के लिए वो काफी थे. J&K ने 7 विकेट रहते जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:- IPL ट्रेड की अफवाहों के बीच संजू सैमसन को BCCI ने भेजा खास मैसेज, फैंस के लिए आज है स्पेशल दिन

65 साल में पहली बार जीता जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर अपने 65 साल के रणजी इतिहास में पहली बार दिल्ली को हराया. उनके बीच सालों से मैच हो रहे हैं लेकिन हर बार दिल्ली का पलड़ा भारी रहा था. अब जाकर J&K की किस्मत खुली है. कप्तान पारस डोंगरा, कामरान इकबाल और आकिब नबी के प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीता. IPL ऑक्शन से पहले उनका अच्छी फॉर्म में नजर आना बड़ी बात है. उन्हें इस प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:- भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ वनडे सीरीज से बाहर!

First published on: Nov 11, 2025 01:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.