TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

‘इस इंडियन टीम को हराना असंभव…’सूर्या एंड कंपनी के धमाकेदार प्रदर्शन का कायल हुआ पूर्व भारतीय दिग्गज

Irfan Pathan on Team India Performance: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 मुकाबले में 8 विकेट से धो डाला. अभिषेक और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग के दम पर भारतीय टीम ने 154 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 10 ओवर में चेज कर डाला. इरफान पठान का मानना है कि इस इंडियन टीम को हराना लगभग असंभव नजर आता है.

Indian cricket Team

Irfan Pathan on Team India Performance: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की तूती बोल रही है. पिछले एक साल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दुनिया की हर बड़ी टीम को सिर्फ हराया नहीं है, बल्कि बुरी तरह से रौंदा है. सूर्या की सेना ने न्यूजीलैंड का भी यही हाल करके दिखाया. पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शुरुआत 3 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सीरीज सील कर चुकी है.

गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 में तो टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को महज 10 ओवर में चेज कर डाला. यही वजह है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि इस इंडियन टी-20 साइड को हराना फिलहाल तो असंभव सा नजर आने लगा है.

---विज्ञापन---

'इस इंडियन टीम को हराना असंभव'

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि इस इंडियन टीम को हराना लगभग असंभव है. जो भी इस टीम के सामने आता है वो तबाह हो जाता है. यह प्लेयर्स इस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं. संजू सैमसन के पहली बॉल पर आउट होने के बाद भी अप्रोच में कोई बदलाव नहीं हुआ. वह फिर भी उस ओवर में 16 रन बटोरने में सफल रहे.एक गेंदबाज के तौर पर आप विकेट लेने के बाद सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन इस इंडियन टीम के खिलाफ कोई सेफ जोन नहीं है. यह अप्रोच ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को डरा रही है. यह भारतीय टीम लाजवाब क्रिकेट खेल रही है."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, बचे दो T20I मैच से भी बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज

10 ओवर में चेज किया टारगेट

भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदते हुए सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है. अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 154 रनों के लक्ष्य को महज 10 ओवर में ही चेज कर डाला.

अभिषेक ने सिर्फ 20 गेंदों में 68 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी, तो सूर्या ने 26 गेंदों में नाबाद 57 रन ठोके थे. अभिषेक ने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम इंडिया ने गेंदों के लिहाज से न्यूजीलैंड को इस फॉर्मेट की सबसे शर्मनाक हार थमाई. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपनी झोली में डाले थे.


Topics:

---विज्ञापन---