10 Players Traded IPL 2026: आईपीएल के रिटेंशन का ऐलान आज होने वाला है. इससे पहले कई सारे खिलाड़ियों का ट्रेड हो चुका है. रवींद्र जडेजा आधिकारिक तौर पर CSK का साथ छोड़कर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए हैं. 14 करोड़ में वो RR में शामिल हुए हैं. इसके अलावा संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ चुके हैं. नीतीश राणा, मोहम्मद शमी समेत कुल 10 खिलाड़ियों की टीम बदल गई है. IPL ने अपने ऑफिशियल अकाउंट द्वारा इन सभी ट्रेड का ऐलान कर दिया है.
BCCI ने किया 10 खिलाड़ियों के ट्रेड का ऐलान
BCCI ने IPL की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा रिटेंशन से पहले बड़े-बड़े ट्रेड का ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है. रवींद्र जडेजा CSK से RR का हिस्सा बन गए हैं, जहां उनका वेतन 18 से सीधा 14 करोड़ हो गया है. संजू सैमसन 18 करोड़ में CSK का हिस्सा बने हैं. नीतीश राणा पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और अब वो दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आएंगे. मोहम्मद शमी की भी टीम बदल गई है. नीचे खिलाड़ियों की लिस्ट और उनकी कीमत उपलब्ध है:
- संजू सैमसन (CSK में ट्रेड) – 18 करोड़ रूपये
- रवींद्र जडेजा (RR में ट्रेड) – 14 करोड़ रूपये
- सैम करन (RR में ट्रेड) – 2.4 करोड़ रूपये
- मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) – 10 करोड़ रूपये
- मयंक मारकंडे (MI में ट्रेड) – 30 लाख रूपये
- अर्जुन तेंदुलकर (LSG में ट्रेड) – 30 लाख रूपये
- शरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड) – 2.6 करोड़ रूपये
- शार्दुल ठाकुर (MI में ट्रेड) – 2 करोड़ रूपये
- नीतीश राणा (DC में ट्रेड) – 4.2 करोड़ रूपये
- डोनोवन फरेरा (RR में ट्रेड) – 1 करोड़ रूपये
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 – Player Trade updates
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
🧵 A look at all the trades ahead of today's retention deadline 🙌
Details of all trades ▶️ https://t.co/wLTQBlcame pic.twitter.com/OfmEpSM4Bi
ये भी पढ़ें:- IPL रिटेंशन से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज ने ली CSK से विदाई, सोशल मीडिया पर ऐलान कर फैंस को दिया झटका
IPL का सबसे बड़ा ट्रेड रहा सफल
इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड सफल हो गया है. पिछले कुछ समय से CSK और RR के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही थी. संजू सैमसन सालों बाद RR का साथ छोड़कर आखिर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ चुके हैं. CSK ने ऑफिशियल पोस्ट जारी करके अपने फैंस को खुशखबरी भी दी है. राजस्थान रॉयल्स के पास पिछले साल अच्छे ऑलराउंडर नहीं थे और अब रवींद्र जडेजा एवं सैम करन के रूप में उनके पास दो तगड़े मैच विनर जुड़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- 32 गेंदों में तूफानी शतक ठोकने के बाद भावुक हुए वैभव सूर्यवंशी, पापा की आई याद, कहा- मुझे दबाव महसूस…










