---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कुमार संगकारा की टीम मैनेजमेंट में हुई वापसी! 

IPL 2026: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही उन्होंने पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर फिनिश किया था. जिसके बाद से ही इस टीम में बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं. दिग्गज राहुल द्रविड़ ने हेड कोच की भूमिका को छोड़ दिया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा की मैनेजमेंट में वापसी कराई है.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Sep 25, 2025 22:30
Kumar Sangakkara and Sanju Samson
Kumar Sangakkara and Sanju Samson

IPL 2026, Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम के टी20 विश्व कप विनर हेड कोच राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. फ्रेंचाइजी का ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम ने सीजन 18 में निराशाजनक प्रदर्शन किया. टीम ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर खत्म किया. जिसके बाद से ही टीम में बहुत ज्यादा हलचल मची हुई है. इस बीच फ्रेंचाइजी के सभी फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी मिली है.  

फ्रेंचाइजी को मिला राहुल द्रविड़ का रिप्लेसमेंट! 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट में कुमार संगकारा की वापसी हुई है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि वो राहुल द्रविड़ की जगह फ्रेंचाइजी के नए हेड कोच बन सकते हैं. राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2025 के बाद फ्रेंचाइजी को छोड़ने का फैसला कर लिया. कुमार संगकारा की कोचिंग में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2022 में फ्रेंचाइजी ने फाइनल में भी जगह बनाई थी. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दोबारा संगकारा का रुख किया है. संगकारा और संजू की जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: 6 मैचों में 4 Duck! पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर का हाल बेहाल, खाता खोलना हो रहा मुश्किल

---विज्ञापन---

संजू सैमसन पर भी जल्द हो सकता है फैसला 

आईपीएल 2025 के बाद से ही खबरें आ रही हैं कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स टीम का साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन अब संगकारा के मैनेजमेंट में वापस आने पर संजू भी अपना फैसला बदल सकते हैं. खबरों के मुताबिक पिछले सीजन मैनेजमेंट के कुछ फैसलों से संजू बहुत ज्यादा खुश नहीं थे. संगकारा के टीम में आने के बाद फ्रेंचाइजी कुछ और बड़े बदलाव करती हुई भी नजर आ सकती है. टीम आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कुछ बड़े मैच विनर खिलाड़ियों की अपने साथ जोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: क्यों सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ क्यों नहीं मिला मौका? अजीत आगरकर ने दिया जवाब 

First published on: Sep 25, 2025 10:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.