Auqib Nabi Dar: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले हो रही है. जहां पर जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार की किस्मत खुल गई. 30 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 28 गुना ज्यादा पैसा देकर खरीद लिया है. नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8.40 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा है. जैसे ही इस खिलाड़ी पर इतने करोड़ की बोली लगी तो वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. अब फैंस इस खिलाड़ी के बारे में जानना चाहते हैं.
आकिब नबी डार पर लगी बड़ी बोली
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस खिलाड़ी पर शुरू से ही बोली लगाई. हालांकि उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन अंत में वो रेस जीत गए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक स्विंग गेंदबाजी की तलाश कर रही थी. आकिब नबी डार पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी के लिए ऑक्शन में बिडिंग वॉर हुई. इतने बड़े प्राइस को देखें तो अभी से ही उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नजर आ रही है. इस खिलाड़ी ने दिलीप ट्रॉफी 2025 में हैट्रिक लेकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. महान कपिल देव के बाद वो ऐसा करने वाले दिलीप ट्रॉफी में दूसरे तेज गेंदबाज बने थे.
Auqib Nabi in ongoing SMAT
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) December 16, 2025
Played 7 matches
Picked Wickets in all matches
15 Wickets with 7.41 Eco.rate
From 30 Lakhs to 8.40cr 🔥
Sold to Delhi Capitals! pic.twitter.com/jVc7dB5SVu
ये भी पढ़ें: कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी Prashant Veer, जिनके लिए CSK ने लुटाए 14.20 करोड़
कौन हैं आकिब नबी डार?
जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार का जन्म 4 नवंबर 1996 को बारामूला में हुआ. परवेज रसूल को देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया था. साल 2018 में आकिब ने अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 7 मैचों में 13.26 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए हैं. इसी प्रदर्शन के कारण ही सभी फ्रेंचाइजी उनके पीछे भाग रही थी.
ये भी पढ़ें: U19 Asia Cup में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, मलेशिया को 315 रनों से रौंदकर रच दिया इतिहास










