IND-W vs AUS-W: भारत की बेटियों ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास को ही पलटकर रख डाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. भारतीय टीम ने महिला क्रिकेट में 50 ओवर के फॉर्मेट का सबसे बड़ा रन चेज सफलतापूर्वक हासिल किया. इस जीत के हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं.
जेमिमा 127 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर लौटीं. वहीं, हरमन ने 89 रनों की दमदार पारी खेली. भारतीय टीम ने एकदिवसीय विश्व कप के नॉकआउट मैचों में वो कारनामा कर दिखाया है, जो मेंस क्रिकेट में भी आजतक नहीं हो सका.
भारत की बेटियों ने रचा इतिहास
दरअसल, वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 300 से बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया है. इससे पहले आजतक मेंस और विमेंस क्रिकेट के एकदिवसीय विश्व कप में किसी भी टीम ने नॉकआउट मैचों में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को चेज नहीं किया था.
𝐎𝐍𝐄 𝐅𝐎𝐑 𝐓𝐇𝐄 𝐀𝐆𝐄𝐒 🔥
India's record-breaking victorious chase against Australia took them to the #CWC25 final 💪#INDvAUS pic.twitter.com/QDbfCWJF2T---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 30, 2025
मेंस क्रिकेट में साल 2015 में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन चेज किए थे, जो इस मैच से पहले अब का सर्वाधिक स्कोर था. हालांकि, भारत की बेटियों ने इस रिकॉर्ड को अब चकनाचूर करते हुए नया इतिहास लिख डाला है.
ये भी पढ़ें: जीरो से वर्ल्ड कप का आगाज अब शतक जड़कर दिलाया टीम इंडिया को फाइनल का टिकट, जेमिमा रोड्रिग्स का जवाब नहीं
महिला वनडे में सबसे बड़ा रन चेज
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि यह महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज भी है. इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ 331 रनों के लक्ष्य को चेज करते हुए रिकॉर्ड कायम किया था. अब हरमनप्रीत की सेना ने उन्हीं कंगारुओं के खिलाफ 339 रनों के टारगेट को चेज कर डाला.
महिला क्रिकेट में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को चेज किया गया है. यह टीम इंडिया का इस फॉर्मेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को आजतक चेज नहीं किया था. भारतीय टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों की नाबाद पारी खेली.










