---विज्ञापन---

क्रिकेट

India vs West Indies, 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, अब हासिल किया ये मुकाम

Yashasvi Jaiswal Complete 3000 international Runs: यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के स्टार ओपनर हैं. इस लाइन को उन्होंने एक बार फिर सच साबित किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने फिफ्टी पूरी की और इस पारी के दम पर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 10, 2025 12:51
Yashasvi Jaiswal,
Yashasvi Jaiswal,

Yashasvi Jaiswal Complete 3000 international Runs: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट चल रहा है. पहले दिन के पहले ही सेशन में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक और बड़ा मुकाम हासिल करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने करियर के 49वें मुकाबले में हासिल की.महज 23 साल की उम्र में जायसवाल का यह कारनामा भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई कहानी लिख रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में वो फिलहाल कमाल की बैटिंग कर रहे हैं और शतक की तरफ बढ़ रहे हैं.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर टीम इंडिया को सॉलिड शुरुआत दिलाई. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आत्मविश्वास भरी पारी खेलते हुए सिर्फ 82 बॉल पर 50 रन बनाए और अब सेंचुरी की तरफ बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वो 108 बॉल पर 70 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 चौके शामिल हैं.

---विज्ञापन---

यशस्वी जायसवाल का इंटरनेशनल करियर अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी शादनार बैटिंग के दम पर सबके दिलों में जगह बना ली है. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से लेकर अब तक उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सेंचुरी जमा चुके हैं. अब 3000 इंटरनेशनल रन पूरे करना इस बात का सबूत है कि जायसवाल लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की बल्लेबाजी की रीढ़ बनने की क्षमता रखते हैं.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया के लिए नई उम्मीद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है. ऐसे में जायसवाल की लगातार रन बनाने की क्षमता टीम इंडिया के लिए राहत की खबर है. उन्होंने करियर के आगाज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की और इस वक्त उनके जोड़ीदार केएल राहुल हैं.

जायसवाल करियर करियर का 25वां मैच खेल रहे हैं. वो अब तक 6 शतक और 12 फिफ्टी जमा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 2200 से ज्यादा रन बनाए हैं.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने बढ़िया शुरुआत की है. केएल राहुल 54 बॉल पर 38 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. जायसवाल 70 रनों पर नाबाद हैं. साई सुदर्शन 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे सेशन तक भारत ने 38 ओवर में 1 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Date: अगले सीजन के ऑक्शन पर बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

Rishabh Pant comeback update: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, इस दिन मैदान पर वापसी कर सकते हैं ऋषभ पंत

First published on: Oct 10, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.