IND vs PAK Match Again: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में तीन मैच देखने को मिले थे. तीनों में टीम इंडिया की जीत हुई थी. भारत ने पाकिस्तान को ही पराजित करके एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब नवंबर 2025 में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है. दोनों देशों की A टीमें आमने-सामने होंगी. बता दें कि वैभव सूर्यवंशी भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
नवंबर में होगा भारत-पाकिस्तान मैच!
एशियन क्रिकेट काउंसिल के ACC राइजिंग स्टार्स टी20 चैंपियनशिप की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से दोहा, कतर में होने वाली है. इस यूथ टूर्नामेंट का नाम बदल दिया गया है. पहले इसे इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के रूप में जाना जाता था. बता दें कि राइजिंग स्टार्स टी20 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है.
ग्रुप A में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका है, वहीं ग्रुप B में भारत, ओमान, पाकिस्तान और UAE है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका अपनी A टीम को भेजेगा, वहीं UAE, ओमान और हांगकांग अपनी मुख्य टीम के साथ उतरेगी. खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 16 नवंबर को मैच होने वाला है.
Qatar will host the ACC Asia Cup Rising Stars (T20) from November 14 to 23 in Doha.
Group A: Afghanistan A, Sri Lanka A, Bangladesh A and Hong Kong
Group B: Pakistan Shaheens, India A, UAE and Oman.
Pakistan Shaheens vs India A clash is set for November 16 (Sunday) pic.twitter.com/OtXzyl1tzJ---विज्ञापन---— Pavilion Post (@CricinsightsX) October 27, 2025
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया में कब होगी हार्दिक पांड्या की वापसी? Asia Cup फाइनल से पहले लगी चोट के बाद आ गया बड़ा अपडेट!
वैभव सूर्यवंशी होंगे टीम इंडिया का हिस्सा है!
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का चुनाव हो चुका है और 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है. उम्मीद लगाई जा रही है कि BCCI एक या दो दिन में 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर देगा. वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अंडर 19 टीम के लिए अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कमाल किया है और अब उनके पास ACC राइजिंग स्टार्स टी20 चैंपियनशिप में भी धमाल मचाने का मौका है.
ACC राइजिंग स्टार्स चैंपियनशिप का शेड्यूल
- 14 नवंबर 2025: ओमान vs पाकिस्तान
- 14 नवंबर 2025: भारत vs UAE
- 15 नवंबर 2025: बांग्लादेश vs हांगकांग
- 15 नवंबर 2025: अफगानिस्तान vs श्रीलंका
- 16 नवंबर 2025: ओमान vs UAE
- 16 नवंबर 2025: भारत vs पाकिस्तान
- 17 नवंबर 2025: हांगकांग vs श्रीलंका
- 17 नवंबर 2025: अफगानिस्तान vs बांग्लादेश
- 18 नवंबर 2025: पाकिस्तान vs UAE
- 18 नवंबर 2025: भारत vs ओमान
- 19 नवंबर 2025: अफगानिस्तान vs हांगकांग
- 19 नवंबर 2025: बांग्लादेश vs श्रीलंका
- 21 नवंबर 2025: सेमीफाइनल मैच (ग्रुप A1 vs B2) & (ग्रुप B1 vs A2)
- 23 नवंबर 2025: फाइनल
ये भी पढ़ें:- 18 साल के युवा बल्लेबाज ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा! साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा जोरदार अर्धशतक










