IND W vs SA W: भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में कुल 16 खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया. प्रतिका रावल इंजरी के कारण बाहर हो गई थी. ऐसे में उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में मौका मिला. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खिताब का 52 सालों से चला आ रहा सूखा भी इतने ही रनों से फाइनल जीतकर खत्म किया. इन सभी 16 खिलाड़ियों की कहानी बहुत ही प्रेरणादायक रही है. इनमें से कोई किसान तो कोई कारपेंटर की बेटी है. जिसके कारण ही पूरी दुनिया इन्हें आज सलाम कर रही है.
1. हरमनप्रीत कौर (36 साल)
रोल- कप्तान और मध्यक्रम में बल्लेबाजी
प्रदर्शन- इस महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में हरमनप्रीत कौर ने 9 मैचों में 260 रन बनाए. जिसमें 2 धमाकेदार अर्धशतक भी शामिल है.
जन्मस्थान- मोगा, पंजाब
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां सतविंदर गृहिणी और पिता हरमंदर सिंह बास्केटबॉल प्लेयर रहे हैं.
2. दीप्ति शर्मा (28 साल)
रोल- स्पिन ऑलराउंडर
प्रदर्शन- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में दीप्ति शर्मा ने 9 मैचों में 215 रन बनाए हैं. वहीं दीप्ति शर्मा ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किया है. जिसके कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.
जन्मस्थान- आगरा, उत्तर प्रदेश
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां सुशीला शर्मा पूर्व प्रिंसिपल हैं. वहीं पिता भगवान शर्मा रेलवे में हैं.
3. जेमिमा रोड्रिग्स (25 साल)
रोल- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
प्रदर्शन- सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने 8 मैचों में 292 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है.
जन्मस्थान- मुंबई, महाराष्ट्र
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां लविता स्कूल टीचर हैं और पिता इवान रोड्रिग्स कोच हैं.
4. शेफाली वर्मा (21 साल)
रोल- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
प्रदर्शन- 2 मैचों में शेफाली वर्मा ने 97 रन बनाए हैं और 2 विकेट हासिल किया था. फाइनल मैच में धमाकेदार अर्धशतकीय पारी और शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.
जन्मस्थान- रोहतक, हरियाणा
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां परवीन गृहिणी हैं, जबकि पिता संजीव शर्मा ज्लैवरी की दुकान चलाते हैं.
5. श्री चरणी ( 21 साल)
रोल- स्पिन गेंदबाज
प्रदर्शन- स्पिन गेंदबाज श्री चरणी ने 9 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-3 विकेट शामिल हैं.
जन्मस्थान- एर्रामल्ले, आंध्र प्रदेश
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- पिता चंद्रशेखर रेड्डी रायलसीमा थर्मल पावर प्रोजेक्ट में कर्मचारी हैं.
6. स्मृति मंधाना (29 साल)
रोल- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
प्रदर्शन- सुपरस्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट में 9 मैच खेलते हुए 434 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.
जन्मस्थान- मुंबई, महाराष्ट्र
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां स्मिता गृहिणी हैं, तो वहीं पिता श्रीनिवास मंधाना व्यवसायी हैं.
7. प्रतिका रावल (25 साल)
रोल- टॉप ऑर्डर बल्लेबाज
प्रदर्शन- इंजरी के कारण लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले से बाहर हुई प्रतिका रावल ने 7 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के दम पर 308 रन बनाए हैं.
जन्मस्थान- दिल्ली
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां रजनी गृहिणी हैं और पिता प्रदीप रावल अंपायर हैं.
8. अमनजोत कौर (25 साल)
रोल- तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
प्रदर्शन- अमनजोत कौर ने 7 मैचों में बल्ले से 146 रन बनाए. उसके बाद उन्होंने 6 विकेट भी अपने नाम किया.
जन्मस्थान- चंडीगढ़
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां रंजीत कौर गृहिणी हैं और पिता भूपिंदर सिंह लकड़ी के ठेकेदार हैं.
9. ऋचा घोष (22 साल)
रोल- विकेटकीपर बल्लेबाज
प्रदर्शन- विकेटकीपर बल्लेबाज 8 मैचों में 1 धमाकेदार अर्धशतक के साथ 235 रन बना हैं. घोष ने अंत में आकर तेजी से रनों की बारिश की है.
जन्मस्थान- सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां स्वप्ना घोष गृहिणी हैं. पिता मनबेंद्र घोष पूर्व क्रिकेटर हैं.
10. क्रांति गौड़ (22 साल)
रोल- तेज गेंदबाज
प्रदर्शन- तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 6 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किया. जिसमें पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ 3-3 विकेट भी शामिल है.
जन्मस्थान- घुवारा, छतरपुर, मध्य प्रदेश
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां नीलम गृहिणी हैं और पिता मुन्ना गौड़ पुलिस आरक्षक हैं.
11. रेणुका सिंह (29 साल)
रोल- तेज गेंदबाज
प्रदर्शन- तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने 6 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में उन्होंने 2 विकेट लिए. इसके रेणुका ने लगभग हर मुकाबले में रन देने में कंजूसी की है. जिसका फायदा अन्य गेंदबाजों को मिला है.
जन्मस्थान- शिमला, हिमाचल प्रदेश
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां सुनीता ठाकुर क्लास 4 कर्मचारी हैं.
12. राधा यादव (25 साल)
रोल- स्पिन गेंदबाज
प्रदर्शन- स्पिन गेंदबाज राधा यादव ने 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किया है. जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट भी शामिल हैं.
जन्मस्थान- कांदिवली, मुंबई
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां शालिनी यादव गृहणी हैं और ओमप्रकाश यादव सब्जी बेचते हैं.
𝐒𝐭𝐫𝐚𝐢𝐠𝐡𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐫𝐭 💙
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
No better moment for the #WomenInBlue to unveil their team song. 🥳🎶#TeamIndia | #CWC25 | #Final | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/ah49KVTJTH
13. स्नेह राणा (31 साल)
रोल- स्पिन ऑलराउंडर
प्रदर्शन- स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 6 मैचों में बल्ले से 99 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किया.
जन्मस्थान- उत्तराखंड
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां विमला गृहिणी हैं और पिता नटवर सिंह का देहांत हो चुका है.
14. हरलीन देओल (27 साल)
रोल- मध्यक्रम बल्लेबाज
प्रदर्शन- मध्यक्रम की बल्लेबाज हरलीन देओल ने 7 मैचों में 169 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 48 रन बनाए थे.
जन्मस्थान- चंडीगढ़
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां चरणजीत सरकारी कर्मचारी तो पिता बीएस देओल बिजनेसमैन हैं.
15. अरुंधती रेड्डी (28 साल)
रोल- तेज गेंदबाज
प्रदर्शन- इस वर्ल्ड कप में कोई भी मैच नहीं खेला.
जन्मस्थान- हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां भाग्य रेड्डी पूर्व एथलीट है और पिता पीवी रमन्ना रेड्डी पुलिस में हैं.
ये भी पढ़ें: कितनी है वर्ल्ड चैंपियन स्मृति मंधाना की नेटवर्थ? लाखों की कार, आलीशान बंगला और करोड़ों की कमाई
16. उमा छेत्री (23 साल)
रोल- विकेटकीपर बल्लेबाज
प्रदर्शन- एक मैच खेला, लेकिन बैंटिग नहीं आई.
जन्मस्थान- असम (बोकाखात)
क्या करते हैं माता-पिता का व्यवसाय?- मां दीपा और पिता लोक बहादुर दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया की यह खिलाड़ी बनी मालामाल, मध्य प्रदेश सरकार देगी इतने करोड़ का इनाम










