IND-W vs PAK-W: महिला वनडे विश्व कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। यह महामुकाबला 5 अक्टूबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हरमनप्रीत एंड कंपनी ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है। पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पटखनी दी थी। इस बेमिसाल फॉर्म को टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क के खिलाफ भी जारी रखना चाहेगी। भारत की बेटियां 50 ओवर के फॉर्मेट में हर बार पाकिस्तान पर हावी रही हैं। हरमनप्रीत की सेना इस बार 12-0 की तैयारी में होगी।
IND-W vs PAK-W हेड टू हेड
भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 11 मैच खेले गए हैं और इन सभी में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है। यानी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेटियों ने आजतक वनडे फॉर्मेट में हार का मुंह नहीं देखा है। अब बस 5 अक्टूबर को इसी धांसू रिकॉर्ड को बरकरार रखने की जिम्मेदारी कप्तान हरमनप्रीत के कंधों पर होगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत साल 2022 में हुई थी, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 107 रनों के बड़े अंतर से रौंद डाला था।
ये भी पढ़ें: IND vs WI: अहमदाबाद में चला मियां भाई का मैजिक, कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर किया तहस-नहस, इरफान पठान भी हुए मुरीद
टीम इंडिया ने किया है धांसू आगाज
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का आगाज अपने ही स्टाइल में किया है. पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने श्रीलंका को बेहद आसानी से 59 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 48 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 269 रन लगाए.हालांकि, टीम की ओर से अमनजोत कौर ने शानदार बैटिंग करते हुए 57 रन जड़े, तो दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक जमाया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 211 रन बनाकर ढेर हो गई. बल्ले के बाद दीप्ति ने गेंद से भी कहर बरपाया और 3 विकेट अपनी झोली में डाले.