IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले मैदान पर दिग्गज युवराज सिंह के साथ वर्ल्ड कप विनर कप्तान हरमनप्रीत कौर नजर आईं. दूसरे टी20 मैच से पहले इन दोनों को बड़ा सम्मान दिया गया. जिसके बाद युवराज का पुराना अंदाज भी मैदान पर देखने को मिला. टीम मैनेजमेंट के कहने पर युवराज ने भारतीय दिया को गुरु मंत्र भी दिया है. जिसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर को मिला बड़ा सम्मान
दूसरे टी20 मैच से पहले महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर न्यू चंडीगढ़ में 2 नए स्टैंड को नाम दिया गया. जिसमें से पहले स्टैंड का नाम युवराज सिंह के ऊपर है, तो वहीं दूसरे स्टैंड का नाम हरमनप्रीत कौर के नाम पर है. दोनों ही पंजाब से आते हैं. जिसके कारण ही इस फंक्शन में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नजर आए. बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास की भी इस दौरान मौजूदगी देखने को मिली. युवराज और हरमन दोनों ने ही टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया है. दोनों ने ही पंजाब के साथ ही साथ भारत का नाम भी वर्ल्ड लेवल पर बहुत बार रोशन किया है.
Mullanpur has named new stands after Yuvraj Singh and Harmanpreet Kaur 🇮🇳 pic.twitter.com/OLYqTAL7b5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 11, 2025
YUVRAJ SINGH IN THE TEAM HUDDLE. ❤️ pic.twitter.com/6yBrCgc4ln
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2025
ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने बनाया ऋषभ पंत के साथ वापसी का ‘मास्टर प्लान’, नया ऐलान उड़ाएगा सिलेक्टरों के होश
टीम हडल में भी नजर आए युवराज सिंह
सम्मानित होने के बाद युवराज सिंह को भारतीय खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया. पहले वो अपने शिष्य अभिषेक शर्मा के साथ नजर आए. जिसके बाद उन्हें जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के साथ भी बातचीत करते हुए देखा गया. हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी युवराज सिंह हंसी मजाक कर रहे थे. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें हडल में आकर बोलने के लिए कहा. मुकाबले से पहले युवराज ने सभी युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली










