IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में आज होने वाला है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ओडिशा में भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ सूर्या की पत्नी और टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी नजर आए. इस टी20 सीरीज से ही टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2026 की भी तैयारी शुरू करने वाली है.
भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे कोच और कप्तान
दिसंबर 9 को टीम इंडिया के कोच और कप्तान का एक वीडियो आया. जिसमें वो सभी ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे हैं. जहां पर हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी पत्नी देविशा शेट्टी भी नजर आई. वहीं इनके साथ स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा भी नजर आए. वीडियो में बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक भी नजर आ रहे थे. ये सभी बड़ी सुरक्षा के घेरे में थे. जहां पर बड़ी संख्या में फैंस भी नजर आए. खिलाड़ी भगवान जगन्नाथ का दर्शन करके अब दक्षिण अफ्रीका का सामना करने उतरेंगे. बता दें कि कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी20आई में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. वहीं हेड कोच गौतम गंभीर भी फिलहाल सवालों के घेरे में हैं.
Coach Gautam Gambhir, captain Suryakumar Yadav and his wife, Tilak Varma, batting coach Shitanshu Kotak, and other support staff visited the Jagannath Temple at Puri, Odisha."#IndianCricket pic.twitter.com/UBoTsLxss0
— Dhoniaddict7 (@SirronOfficial) December 9, 2025
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने एक बार फिर गेंद के साथ बरपाया कहर, बल्लेबाजों के उड़ा दिए होश
तैयारी कर चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सिर्फ 10 मुकाबले और खेलने वाली है. ऐसे में यहां से हर मुकाबला बहुत ही खास होने वाला है. हर खिलाड़ी को बहुत ही बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जिससे वो मेगा इवेंट के लिए पुरी तरह से तैयार रहे. फैंस की नजरें खासकर उप कप्तान शुभमन गिल और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर टिकी रहने वाली हैं. दोनों ही इंजरी के बाद मैदान पर उतरने वाले हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह आराम के बाद वापस आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बाबर आजम नहीं, ये भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान में हुआ सबसे ज्यादा सर्च, इंडिया में वैभव सूर्यवंशी का दिखा जलवा










