IND vs SA: टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच खेलने की तैयारी कर रही है. इस बीच टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टी20 फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंजरी के कारण अब चौथे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे समय में अगर वो मैच मिस करेंगे तो उनकी फॉर्म में वापसी भी मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
शुभमन गिल हुए चौथे टी20 मैच से बाहर
टी20 फॉर्मेट में वापसी के समय ही शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया था. उसके बाद से गिल लगातार टी20 मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच से उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. हालांकि इस मैच से पहले वो पैर में इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने साफ नहीं किया है कि ये इंजरी कितनी ज्यादा सीरियस है. हालांकि अगर इंजरी ज्यादा सीरियस हुई तो गिल आखिरी टी20 मैच से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में गिल के नहीं खेलने पर संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में दोबारा मौका मिल सकता है.
Shubman Gill will miss the 4th T20I today due to an injury to his toe. Sanju Samson likely replace him.#INDvsSA #Sanjusamson #ShubmanGIll pic.twitter.com/pVvfkAcWb6
— AB Crickzone (@BInformati71086) December 17, 2025
ये भी पढ़ें: राजनीति छोड़ क्रिकेट में आया, ‘बिहारी बेटा’ IPL 2026 Auction में छाया
तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं शुभमन गिल
टीम इंडिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसे हैं, जो फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में खेल रहे हैं. लगातार खेलने के कारण भी शुभमन गिल बार-बार इंजरी का शिकार हो रहे हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें गर्दन में दर्द की शिकायत थी. जिसके कारण ही वो दूसरे टेस्ट मैच का भी हिस्सा नहीं थे. इंजरी के कारण ही गिल वनडे सीरीज में भी नहीं खेलते हुए नजर आए थे. ऐसे में गिल के वर्कलोड मैनेजमेंट पर अब बीसीसीआई को खास ध्यान देना होगा.
ये भी पढ़ें: कौन करेगा रवींद्र जडेजा को रिप्लेस? IPL 2026 में ऐसी होगी CSK की संभावित प्लेइंग 11










