Dream 11 Money Contest Future: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल देखने को मिला था. इस मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. एशिया कप के दौरान ड्रीम 11 पर लगातार करोड़ों का Money Contest चला. इसी बीच खिलाड़ियों के पास 1 लाख से लेकर 10 हजार रूपये जीतने का मौका था. हर मैच में 200 लोगों इनाम जीत रहे थे. अब सवाल ये है कि एशिया कप के बाद भी Dream 11 पर मनी कॉन्टेस्ट जारी रहेगा या नहीं. आइए ड्रीम 11 से जुड़ी 3 बातों के बारे में जान लेते हैं.
1. मनी कॉन्टेस्ट जारी रहेगा
Dream 11 पर एशिया कप 2025 के बाद ही मनी कॉन्टेस्ट जारी रहने वाला है. ड्रीम 11 ने अपनी ऐप पर एशिया कप के बाद भी दो क्रिकेट मैच लिस्ट किए गए हैं, जिनकी टीम बनाकर टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं. इससे साफ होता है कि Dream 11 पर Money Contest जारी रहेगा और खिलाड़ियों के पास अभी भी पैसे जीतने का मौका रहने वाला है.
Are you ready or Are you ready? pic.twitter.com/qYb6CE5N9Y
— Dream11 (@Dream11) September 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: वो 10 मौके, जब Team India ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को किया बेइज्जत, हर बार दिया ‘दर्द’
2. प्राइज पूल कम होगा
एशिया कप 2025 के दौरान भारत के मैचों में खास तौर पर 1.1 करोड़ की कुल इनामी राशि थी. इसी बीच 1 से 100 रैंक के बीच मौजूद लोगों को 1 लाख रूपये का इनाम मिलता था. इसी बीच 101 से 200 रैंक बीच प्लेयर्स को 10 हजार रूपये मिलते थे. मनी कॉन्टेस्ट तो जारी रहेगा लेकिन प्राइज पूल थोड़ा कम रहने वाला है. बता दें कि आज भारत और नेपाल के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा, जिसकी इनामी राशि 20 लाख रूपये है. इससे पता चलता है कि इनामी राशि कम है.
3. फ्री में ही ले पाएंगे हिस्सा
एशिया कप 2025 के दौरान ड्रीम 11 पर मुफ्त में कॉन्टेस्ट चल रहे थे. आप फ्री में हिस्सा ले सकते थे और लाखों जीतने का मौका था. सवाल ये है कि एशिया कप के बाद भी फ्री Money Contest रहेगा या नहीं. बता दें कि Dream 11 पर आगे भी फ्री कॉन्टेस्ट जारी रहेगा. ऐसे में आपको किसी भी गेम में हिस्सा लेने के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा.
DEFENDING CHAMPIONS ARE STILL CHAMPIONS. CONGRATULATIONS TEAM INDIA!! 🇮🇳 pic.twitter.com/5GfuVvuxH7
— Dream11 (@Dream11) September 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: एशिया कप जीत के बाद टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली मोहसिन नकवी से ट्रॉफी? सामने आई 3 बड़ी वजह