---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: ‘अंपायर की गलती… पिच दूसरी चाहिए’, हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने बनाया अजीबोगरीब बहाना

PAK Captain Blames Pitch: एशिया कप के सुपर 4 मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसके बाद अब पाक कप्तान सलमान अली आगा ने अपनी हार का जिम्मेदार पिच को बताया. उन्होंने कहा कि इस पिच पर वो ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने संजू सैमसन द्वारा पकड़े गए कैच को अंपायर की गलती कह दिया. उनकी ओर से बहानेबाजी देखने को मिली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 22, 2025 08:30
PAK Captain Blames Pitch Loss INdia
पाक कप्तान की बहानेबाजी

Salman Ali Agha on PAK Loss: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 21 सितंबर 2025 को करारी हार थमाई. भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया और एशिया कप 2025 के सुपर 4 स्टेज में पहली जीत दर्ज की. मैच में भारतीय टीम ने कमाल किया और उन्होंने पाकिस्तान को दबदबा बनाने नहीं दिया. अब पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने हार के बाद बहानेबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने फखर जमान के विकेट को अंपायर की गलती बताया और उन्होंने अजीबोगरीब बहाना बनाते हुए पिच पर भी हार का ठीकरा फोड़ा.

पिच को बताया जिम्मेदार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली ने पिच की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पिच मददगार नहीं थी और इसी कारण से उन्हें दिक्कत हुई. उन्होंने कहा, ‘आप जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वहां पार स्कोर 200 था. इसके बाद हमने बांग्लादेश, अमेरिका, शारजाह और अब दुबई में खेला है. ये कंडीशन 200 रन बनाने नहीं देती है. हमें कंडीशन का सम्मान करना चाहिए.’

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप हमें अच्छी पिच देंगे, तो आप हमारी वैसी बल्लेबाजी देख पाएंगे, जो हमने बांग्लादेश के खिलाफ की थी. इसी वजह से मुझे लगता है कि कंडीशन में बहुत फर्क है. ये पिच नए बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है और उन्हें अंत तक सेट रहना होगा. भारतीय बल्लेबाजों को भी मुश्किल हुई. हम अपने दो बल्लेबाजों को जल्दी खो बैठे और इसने मोमेंटम खराब कर दिया.’

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: शाहीन-हारिस से क्यों हुई लड़ाई? मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने पूरी कहानी बताई

‘अंपायर की गलती’

सलमान अली आगा ने संजू सैमसन द्वारा फखर जमान का कैच पकड़ने के बारे में बात की. उन्होंने इसे अंपायर की गलती बताया और कहा कि सभी से गलती होती है. सलमान ने कहा, ‘अंपायर गलतियां कर सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि पकड़े जाने से पहले गेंद बाउंस हुई है. अंपायर से मिस्टेक हो सकती है और मैं भी गलत हो सकता हूं.’

भारत के लिए अभिषेक शर्मा बने हीरो

टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 171 रन बना पाई. जवाब में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने टीम को तगड़ी शुरुआत दी. उनके बीच 105 रन की साझेदारी हुई. अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. इसके अलावा शुभमन गिल ने 47 और तिलक वर्मा ने 30 रन की तगड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: मैच के बाद सूर्या ने पाकिस्तान के जख्मों पर छिड़का नमक, राइवलरी के सवाल पर ले लिए मजे

First published on: Sep 22, 2025 08:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.