---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, बोले- IPL टीम उन्हें हरा देगी

Pakistan Team Criticized: भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप में काफी आसानी से पराजित कर दिया. इसी के बाद पाक टीम की खूब आलोचना हो रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई और कहा कि भारत की घरेलू टीमें भी उन्हें हरा सकती हैं. उन्हें लगता है कि ज्यादातर IPL टीमें भी पाकिस्तान को धूल चटा देंगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 16, 2025 09:34
Irfan Pathan Thinks IPL Teams Can Beat PAK

Irfan Pathan Blasts Pakistan Team: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. पूरे मैच में भारतीय टीम का दबदबा था और उन्हें रोकना पाक के लिए मुश्किल रहा. टीम इंडिया ने आसानी से जीत अपने नाम कर ली. इसी के बाद दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ी और फैंस पाकिस्तान टीम की आलोचना कर रहे हैं. साफ तौर पर पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद साधारण था. इसी बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने पाकिस्तान की टीम को जमकर खिल्ली उड़ाई और बताया कि भारत की घरेलू टीमें भी उन्हें हरा देंगी.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी का उड़ाया मजाक

सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि मुंबई और पंजाब की घरेलू टीम भी पाकिस्तान को हरा सकती है. पठान को ये भी लगता है कि ज्यादातर IPL टीमें भी पाक को धूल चटा देंगी. पठान ने कहा, ‘अगर आप पूछेंगे कि हमारी कौन सी घरेलू टीम पाकिस्तान को हरा सकती है? तो मुझे ये बात अच्छे से पता है कि मुंबई उन्हें हरा सकती है. पंजाब भी उन्हें हरा सकती है. कौन सी IPL टीम उन्हें हरा सकती है? ज्यादातर.’

---विज्ञापन---

‘पाकिस्तान कम्पटीशन में नहीं था’

शो के दौरान ही पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत की टक्कर में नहीं था. उन्होंने कहा, ‘हम ये सोच रहे हैं कि गेम को कैसे बिल्ड करना चाहिए. पाकिस्तान की टीम स्पॉन्सर्स के साथ आई और उनके पास तेज गेंदबाज नहीं थे. उनकी गेंदबाजी अलग थी. शुरुआत से लेकर अंत तक, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने से लेकर अंत तक पाकिस्तान प्रतियोगिता में ही नहीं था. भारत खुद से ही खेल रहा था और ऐसा लग रहा था कि ये फ्यूचर के लिए कोई प्रैक्टिस मैच है.’

---विज्ञापन---

भारत ने स्पिन से बिखेरा जलवा

भारतीय टीम के स्पिनर्स ने एशिया कप 2025 में अपना जलवा दिखाया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल कर दिया. कुलदीप यादव ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट अपने नाम किया. उनके खिलाफ पाक खिलाड़ी संघर्ष करते हुए नजर आए. भारत को 128 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 15.5 ओवरों में सफलतापूर्वक चेज कर लिया. पूरे मैच में टीम इंडिया का दबदबा रहा.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…

First published on: Sep 16, 2025 09:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.