---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs PAK: वो 10 मौके, जब Team India ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को किया बेइज्जत, हर बार दिया ‘दर्द’

India Humiliated PAK Asia Cup 2025: पाकिस्तान को हराकर भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल अपने नाम किया. 5 विकेट से टीम इंडिया ने जीत हासिल की. ये भारत का नवां एशिया कप खिताब था. टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया ने अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान की बेइज्जती की. उन्होंने लगातार पाक को आईना दिखाया और बताया कि भारतीय टीम हर मामले में उनसे बेहतर है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 29, 2025 10:24
Times India Humiliated PAK Asia Cup 2025
पाक बार-बार हुआ बेइज्जत

10 Times India Humiliated PAK: भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. टीम इंडिया इसी के साथ 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव पूरे टूर्नामेंट में चमके और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. एशिया कप 2025 में सूर्या ब्रिगेड की तीन बार पाकिस्तान से भिड़ंत हुई. ये टूर्नामेंट कई विवादों से भरा रहा और टीम इंडिया ने अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान की बेइज्जती करते हुए उन्हें दर्द दिया.

10 बार टीम इंडिया ने एशिया कप में पाक को किया बेइज्जत

1. टॉस के वक्त कोई हैंडशेक नहीं: 14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज मैच हुआ था. टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. भारत सरकार और BCCI ने निर्देश दिया था कि टॉस के दौरान कोई हैंडशेक नहीं होगा.

---विज्ञापन---

2. मैच के बाद कोई हैंडशेक नहीं: ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने आसानी से पाक को हरा दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. पाक खिलाड़ी मैदान पर इंतजार करते रह गए लेकिन टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम का गेट बंद कर दिया.

---विज्ञापन---

3. ऐलान किया कि कोई राइवलरी नहीं है: हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में राइवलरी पर फोकस किया जाता है. सूर्यकुमार यादव ने क्लियर कर दिया कि टीम इंडिया बहुत बेहतर है और दोनों देशों के बीच कोई तुलना नहीं है.

4. पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को जीत की सर्मपित: सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर 2025 को पाक पर जीत के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने अपनी आर्मी और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को जीत समर्पित कर दी. टीम इंडिया ने बता दिया कि देश उनके लिए सबसे पहले है.

5. बॉयकॉट की धमकी के बावजूद खेलना पड़ा एशिया कप: नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. हालांकि, ICC ने तगड़ा फाइन लगाने की चेतावनी दी. पाक के पास पैसा नहीं था और इसी कारण उन्होंने भारी जुर्माने के डर से टूर्नामेंट खेला. भारत होता, तो आसानी से करोड़ों का फाइन भर देता.

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: इसे कहते हैं गजब बेइज्जती, मोबाइल चलाया और नहीं ली ट्रॉफी, भारत ने निकाली मोहसिन नकवी की हेकड़ी, देखें VIDEO

6. पाकिस्तान को तीन मैच हराए: एशिया कप 2025 में भारत ने तीन अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान का सामना किया. तीनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज करके पाकिस्तान को बेइज्जत किया.

7. पाक टीम को दिया मुंहतोड़ जवाब: सुपर 4 मैच के दौरान पाक खिलाड़ी बदतमीजी पर उतर आए. टीम इंडिया के प्लेयर्स ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया. अर्शदीप सिंह और फाइनल में जसप्रीत बुमराह ने प्लेन सेलिब्रेशन को ट्रोल करते हुए पाक का दर्द बढ़ाया.

8. मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इंकार: एशिया कप 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के मिनिस्टर और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं ली. करीब 30-40 मिनट तक उन्होंने भारत को ट्रॉफी देने के लिए इंतजार किया लेकिन सूर्या ब्रिगेड नहीं आई.

9. फाइनल की सेरेमनी में नहीं मिलाया हाथ: अभिषेक शर्मा, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा को क्रमशः प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. तीनों ने पाक ऑफिशियल्स से हाथ नहीं मिलाया. मोहसिन नकवी की शक्ल इसी बीच देखने लायक थी.

10. ट्रॉफी के बिना किया सेलिब्रेट: मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए और टीम इंडिया को खिताब एवं मेडल नहीं मिला. नकवी ने सोचा था कि ऐसा करने से टीम इंडिया सेलिब्रेट नहीं कर पाएगी. हालांकि, भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जश्न मनाकर एक बार फिर पाक को दर्द दिया.

ये भी पढ़ें:- ‘रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया…’, एशिया कप हारकर आतंकियों के परिवार की मदद करेगी पाकिस्तान टीम?

First published on: Sep 29, 2025 10:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.