IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम अब टी20 और वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 18 नवंबर 2022 को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। मैच न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीम के कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन किया इस दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ कि दोनों ही कप्तान अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
अभी पढ़ें – ‘सीएसके में जब तक धोनी हैं, तब तक कोई और कप्तान नहीं हो सकता’ जडेजा की वापसी पर बोले पूर्व क्रिकेटर
कैन विलियमसन ने पलक झपकते ही पकड़ी ट्रॉफी
दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें ये देखा जा सकता हैं कि हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन सीरीज की शुरूआत से पहले वेलिंगटन में ट्रॉफी के साथ फोटो खींचा रहे हैं। ये सेशन चल ही रहा था कि अचानक हवा का एक तेज झोंका आया जिसने ट्रॉफी को भी स्टैंड से हिला दिया। वह नीचे गिरने ही वाली थी कि केन विलियमसन ने पांड्या की आंखों के सामने से एक हाथ से उसे पकड़ लिया और खींच कर ले गए। जिसके बाद पांड्या पहले तो हैरान हो गए वहीं बाद में दोनों ने खूब ठहाके मारे। इस वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेट न्यूजीलैंड ने कैप्शन में लिखा है कि ‘कैच ऑफ द समर के लिए एक शुरुआती दावेदार’
पांड्या और विलियमसन ने चलाई बाइक
मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड टीम के अगुआ केन विलियमसन को वेलिंगटन की सड़कों पर ‘Crocodile Bike’ की सवारी का लुत्फ उठाते हुए भी देखा गया। इसका भी वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया हैं। इसमें दिख रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काला चश्मा पहनकर एक दमदार स्वैग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के साथ वहां की फेमस क्रोकोडाइल बाइक चला रहे हैं। ये बाइक काफी अजीबोगरीब है। इसमें दो स्टीयरिंग मौजूद हैं और नीचे दो पैडल भी है जिसे चलाकर बाइक आगे बढ़ती है। वहीं इसे चलाते समय दोनों ही खिलाड़ियों का कोर्डिनेशन भी दमदार दिख रहा हैं और दोनों मजे के मूड में नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने निकाली माइकल वॉन की हेकड़ी, दे दिया करारा जवाब
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें










