---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगे 3 बड़े झटके, कप्तान सहित अहम खिलाड़ी हुए चोटिल 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. जहां पर टीम को अभी 2 टेस्ट मैच और खेला जाना है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 18 से 22 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को भारत के दौरे पर आना है. भारत के खिलाफ दौरे से पहले ही उनकी टीम के 3 स्टार खिलाड़ी हो गए हैं. जिसमें कप्तान मिचेल सैंटनर का नाम भी शामिल है.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 8, 2025 15:52
New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

IND vs NZ:  वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. वहीं दूसरा मैच 10 से 14 दिसंबर तक खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट 18 से 22 दिसंबर तक खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम वाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर आने वाली हैं. भारत के खिलाफ दौरे से पहले कीवी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. जिसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सैंटनर का नाम भी है.   

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका 

कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को कॉफ टियर को हो गई है. वहीं नाथन स्मिथ को भी साइड स्ट्रेन हो गई है. दोनों खिलाड़ियों की इंजरी कितनी लंबी होगी, ये कहना अभी बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं वनडे और टी20 फॉर्मेट के कप्तान मिचेल सैंटनर को ग्रोइन इंजरी को गई है. हालांकि इनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क को बुलाया है. पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मैट हेनरी को इंजरी हुई थी. वहीं दाएं पैर में उनको शिकायत हुई थी. हालांकि मैट हेनरी टी20 वर्ल्ड कप से पहले कमबैक करना चाहते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 10 चौके, 9 छक्के… हार्दिक पांड्या के साथी खिलाड़ी ने T20 डेब्यू पर उड़ाया गर्दा, शतक ठोक की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

---विज्ञापन---

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका 

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होना है. जहां पर पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसके बाद टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी कीवी टीम उम्मीद करेगी कि ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 सीरीज से पहले फिट हो जाए. जिससे वो टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय सरजमीं पर एक सीरीज खेल सके. हालांकि इस दौरान वो वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: SMAT में 197 रन, 14 छक्के… फिर भी वैभव सूर्यवंशी क्यों नहीं खेले बड़ा मैच? सामने आया चौंकाने वाला कारण

First published on: Dec 08, 2025 03:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.