---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: क्या ECB क्यूरेटर से विवाद के बाद टीम इंडिया बदल पाएगी इतिहास? 5वें टेस्ट से पहले जानें कोच गंभीर के शर्मनाक आंकड़े!

IND vs ENG: गौतम गंभीर टेस्ट क्रिकेट को सबसे अहम फॉर्मेट बताते हैं, लेकिन इसी में वो कोच के तौर पर अब तक असफल रहे हैं। अब देखना है कि पिच क्यूरेटर के साथ विवाद के बाद क्या वो टीम इंडिया का इतिहास बदल पाएंगे या नहीं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Jul 29, 2025 19:45
Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

IND vs ENG: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदारी संभाले हुए अब लगभग 1 साल होने वाले हैं। गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने वनडे और टी20 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। जहां पर टीम अपना दबदबा भी दिखा रही है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में स्थिति इसके ठीक उलट नजर आ रहा है। गंभीर टेस्ट क्रिकेट को सबसे अहम फॉर्मेट बताते हैं, लेकिन इसी में वो कोच के तौर पर अब तक असफल रहे हैं। अब देखना है कि पिच क्यूरेटर के साथ विवाद के बाद क्या वो टीम इंडिया का इतिहास बदल पाएंगे या नहीं? 

खराब रहा है गौतम गंभीर का टेस्ट रिकॉर्ड 

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही सीरीज जीती है। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हार गई थी। इस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच की अगुवाई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई। जहां पर टीम इंडिया को 3-1 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया इंग्लिश दौरे पर गई है। जहां पर पहले 4 टेस्ट मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है। पांचवां मुकाबला हारने के बाद टीम का हाल ऑस्ट्रेलिया दौरे जैसा ही होगा। ऐसे में टीम को अब आखिरी मुकाबला अपने नाम करना होगा। 

---विज्ञापन---

इंग्लिश सरजमीं पर सीरीज बचाने पर होगी नजर 

केनिंग्टन ओवल में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है, तो सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होगा। ऐसे में गौतम गंभीर के पास खुद को साबित करने का एक और मौका होगा। ईसीबी के पिच क्यूरेटर से बहस होने के बाद आखिरी मुकाबला जीतना और ज्यादा अहम हो गया है। इससे पहले पिछले 2 टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम भी मैदान पर बहुत ज्यादा बहस करती हुई नजर आ रही है। जिसके कारण हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम उन्हें भी जवाब देना चाहेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों गौतम गंभीर और ली फोर्टिस में हुई तीखी नोकझोंक? 

First published on: Jul 29, 2025 07:45 PM

संबंधित खबरें