---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: ‘विलेन’ से ‘सुपरहीरो’ बनकर मोहम्मद सिराज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, बताया क्या था 5वें दिन का मास्टर प्लान

IND vs ENG: जो मियां भाई चौथे दिन भारतीय फैंस के लिए विलेन थे, वहीं आखिरी दिन सुपरहीरो बन गए हैं। केनिंग्टन ओवल के हीरो सिराज ने जीत के बाद अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 5वें दिन के अपने मास्टर प्लान पर भी बड़ा खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Aug 4, 2025 17:14
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

IND vs ENG: भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट मैच जीतकर इंग्लिश सरजमीं पर इतिहास रच दिया है। इस जीत के सबसे बड़े हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे हैं। जो मियां भाई चौथे दिन भारतीय फैंस के लिए विलेन थे, वहीं आखिरी दिन सुपरहीरो बन गए हैं। केनिंग्टन ओवल के हीरो सिराज ने जीत के बाद अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 5वें दिन के अपने मास्टर प्लान पर भी बड़ा खुलासा किया है। मियां भाई को एक बात का बड़ा दुख भी हैं। 

मोहम्मद सिराज को है इस बात का अफसोस 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने केनिंग्टन ओवल टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किया। आखिरी दिन 4 में से 3 विकेट तो सिराज ने हासिल किया। मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए DSP सिराज ने कहा, ‘फीलिंग्स अभी नहीं बता सकता लेकिन कल जो हादसा हुआ और हैरी ब्रूक का कैच छोड़ने से जो हादसा हुआ उसके बाद मैंने अपने आप से कहा कि अब मैं इस मैच को जिताउंगा। मैंने आज सुबह अपने फोन पर एक Believe का वॉलपेपर निकाला और उसे अपना मकसद बनाया। अच्छा लग रहा है कि हम जीत गए लेकिन कल वो कैच ना छूटता तो शायद ये जीत कल ही मिल गई होती।’ 

---विज्ञापन---

सिराज को था इस बात का विश्वास 

लगातार 5 टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज ने आखिरी टेस्ट मैच में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। अंत में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने की बात पर सिराज ने कहा, ‘कोशिश थी कि मैंने जो रणनीति सोची है वहीं करूं, आज पांचवें दिन वही किया। मैंने सोचा नहीं था कि मेरा ब्रूक का कैच छोड़ना मैच इतना बदल देगा, लेकिन वहां से ब्रूक ने एक अच्छी पारी खेली और हमें दबाव में डाल दिया। वो आसान नहीं था लेकिन अच्छा है कि हमें जीत मिली। मैं ये विश्वास रखता हूं कि हालात चाहे जैसे भी हों मैं अपनी टीम को जिता सकता हूं। मुझे खुद पर भरोसा रहता है और मैं हार नहीं मानता।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, प्लेइंग 11 में शामिल तेज गेंदबाज नहीं है पूरी तरह से फिट?

First published on: Aug 04, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें