---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs ENG: सीरीज से बाहर होने के बाद आया ऋषभ पंत का पहला रिएक्शन, इंजरी की तस्वीर भी वायरल

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले ही फिट हुए पंत को इस मुकाबले में भी इंजरी को गई। जिसके कारण ही अब वो आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने अपना भावुक रिएक्शन दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 28, 2025 17:06
Rishabh Pant Injury
Rishabh Pant Injury

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उन्हें 2 बार इंजरी हुई। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद पंत खेले। मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले ही फिट हुए पंत को इस मुकाबले में भी इंजरी को गई। जिसके कारण ही अब वो आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ने अपना भावुक रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो आगे क्या करने वाले हैं।

ऋषभ पंत का आया पहला रिएक्शन 

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद ही ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया था। बीसीसीआई के ऐलान के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपनी वापसी पर कहा, ‘मुझे मिलने वाले सभी प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं आभारी हूँ। यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है।   मैं अपना रिहैब उस समय शुरू करूंगा, जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा। मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में खुद को ला रहा हूँ, मैं धैर्य रखूँगा, दिनचर्या का पालन करूँगा और अपना 100% दूँगा। देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है। मैं उस काम को फिर से करने के लिए बेताब हूँ जो मुझे पसंद है।’

---विज्ञापन---

पंत की जगह जुरेल को मिल सकता है मौका 

शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत की इंजरी से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। आखिरी टेस्ट मैच में उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। पंत की इंजरी के कारण पिछले 2 टेस्ट मैच से जुरेल ही विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि पंत की रिप्लेसमेंट के रूप में नारायण जगदीशन टीम का हिस्सा बने हैं। जगदीशन आखिरी टेस्ट में बेंच पर ही बैठे हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: शतरंज की ‘बादशाह’ बनीं Divya Deshmukh, फीडे वर्ल्ड कप पर जमाया कब्जा, कोनेरू हम्पी का सपना चकनाचूर

First published on: Jul 28, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें