IND vs ENG: टीम इंडिया के लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद अब सभी दिग्गज इंग्लिश टीम को ही सीरीज में आगे बता रहे हैं। खासकर इंग्लिश टीम के पूर्व खिलाड़ी तो इंग्लैंड की जीत का दावा भी कर रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कमबैक का दावा ठोका है। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने वो रास्ता भी बताया है, जिससे टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीत सकती है। मैनचेस्टर की पिच को लेकर भी इस स्टार ने बड़ा खुलासा किया है।
टीम इंडिया के पास है वापसी का बड़ा मौका
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को जिंदा रखने के लिए टीम इंडिया का मैनचेस्टर टेस्ट मैच जीतना बेहद अहम है। इस मुकाबले को लेकर बड़ा दावा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के पास अगले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत अच्छा मौका है। पिच में सब कुछ होगा, लेकिन यह खुद को साबित करने की बात है और अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो उनके जीतने की अच्छी संभावना है।’
ओल्ड ट्रैफर्ड की विकेट को लेकर पनेसर ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, जिसमें स्पिनरों को बाद में कुछ मदद मिलेगी। इसमें सभी के लिए हर तरह की संभावना होगी। अगर आप खराब गेंदबाजी करेंगे, तो आपको सजा मिलेगी। बल्लेबाजी करते समय गति और उछाल दोनों मिलेंगे, यह अब तक की सीरीज की सबसे तेज पिच होगी। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, और बल्लेबाज ढीले शॉट खेलकर बच नहीं पाएंगे।’
Watch: On the IND vs ENG Test match, former England spinner Monty Panesar says, “I think India has a very good chance of doing well in the next Test match. The pitch has turn, bounce, and pace — it has everything to offer. But it’s about application. If they can apply themselves,… pic.twitter.com/ipUoZE2poi
---विज्ञापन---— IANS (@ians_india) July 21, 2025
मैनचेस्टर में भारत का खराब रहा है रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में आज तक टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में जीत दर्ज नहीं की है। इस मैदान पर भारत ने कुल 9 मैच खेले हैं। जिसमें से 4 मैचों में हार मिली तो वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीतने के लिए इतिहास रचना होगा। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टीम ने अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ मौकों पर खराब प्रदर्शन के कारण ही अभी वो सीरीज में 2-1 से पीछे हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया सावधान! ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लिश टीम चलेगी पुरानी चाल, मैनचेस्टर में युवा ब्रिगेड की अग्निपरीक्षा