IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेलेरीव ओवल होबार्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरे मैच में टीम इंडिया की हार से सीरीज बहुत ज्यादा रोमांचक हो गई है. तीसरे मैच में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी होगी. इस मुकाबले को अब सभी फैंस देखना चाहते हैं. जिसके कारण फैंस का सबसे बड़ा सवाल है कि वो इस मैच को कहां पर देखें. अब इस सवाल का जवाब मिल चुका है. जिसके कारण ही मैच की टाइमिंग भी पता चल गया है.
कब और कहां देखें होबार्ट टी20 मैच?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में 1:45 बजे दोपहर को खेला जाएगा. जिसके लिए इस मुकाबले का टॉस 1:15 बजे होगा. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. वहीं डिजिटल में इस मैच का आनंद फैंस जिओहॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा फ्री में इस मैच को देखने के लिए फैंस को डीडी स्पोर्ट्स पर जाना होगा. वेबसाइट पर भी फ्री में फैंस इस मैच का आनंद उठा सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव की टीम मेलबर्न टी20 में बुरी तरह से फेल हो गई थी. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया, तो वहीं बल्ले के साथ अभिषेक शर्मा ने भी दिल जीता. हालांकि अन्य सभी ने बहुत ज्यादा निराश किया. खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
Jasprit Bumrah stunners are back on the menu 😮💨 #AUSvIND pic.twitter.com/EkbdbPZiMH
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) November 1, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने बताया क्यों हर्षित राणा का हुआ प्रमोशन? टीम की मास्टर प्लान का भी किया खुलासा
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, सीन एबॉट.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी के बारे में आया IPL चीफ का बड़ा बयान, क्या जल्द ही टीम इंडिया में आएंगे नजर?










