---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS 3rd T20I Highlights: वाशिंगटन की सुंदर पारी के दम पर टीम इंडिया ने मारी बाजी, सीरीज में हुई धमाकेदार वापसी

India vs Australia 3rd T20I Highlights: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज होबार्ट में खेला गया. दूसरा टी20 मैच हारने के बाद आज टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के धमाल मचाने के बाद बल्लेबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने भी कमाल किया. जिसके कारण ही भारत 5 विकेट से मैच जीत गया.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Nov 2, 2025 17:42
IND vs AUS 3rd T20
IND vs AUS 3rd T20

IND vs AUS 3rd T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 नवंबर बेलेरिव ओवल होबार्ट में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. जहां पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 19वें ओवर में 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने अब 1-1 से बराबरी कर ली है. 

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बनाया सम्मानजनक स्कोर 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को खराब शुरुआत मिली. ट्रेविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और जोश इंग्लिस बुरी तरह से फेल हो गए. टिम डेविड ने पारी संभालते हुए 38 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्का शामिल था. मार्कस स्टोइनिस ने भी 39 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. स्टोइनिस ने भी बड़े शॉट खेले. जिसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों के नुकसान पर 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट तो वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट अपने नाम किया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही होगी पैसों की बारिश! महिला टीम को BCCI दे सकता है इतने करोड़ का इनाम

टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 25 रन बनाए तो वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 रन जोड़े. इस बीच तिलक वर्मा के बल्ले से भी 29 रन आए. ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसके अलावा जीतेश शर्मा ने भी नाबाद 22 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 18.3 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट अपने नाम किया. 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर पहुंच गया है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: World Cup के बाद बड़ा फैसला लेने जा रही स्मृति मंधाना, करोड़ों फैंस के टूटेंगे दिल! करियर पर भी पड़ेगा असर? 

17:16 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: 5 विकेट से जीती टीम इंडिया

भारतीय टीम ने होबार्ट टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया. वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को 5 विकेट से मैच जिता दिया. सुंदर के अलावा जितेश शर्मा ने भी नाबाद 22 रनों की पारी खेली.

16:55 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

भारतीय टीम ने तिलक वर्मा के रुप में 5वां विकेट गंवा दिया है. तिलक वर्मा 26 गेंदों में 29 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 15 ओवरों के बाद 5 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए हैं.

16:40 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका

भारतीय टीम को चौथा बड़ा झटका लगा है. अक्षर पटेल 12 गेंदों में 17 रन बनाकर नाथन एलिस का तीसरा शिकार बने हैं. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 119 रन बनाए हैं.

16:25 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: गिल के बाद सूर्यकुमार भी हुए फेल

भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के रुप में तीसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी है. टीम इंडिया ने 8 ओवरों के बाद 3 विकेट गंवाकर 82 रन बनाए हैं.

16:12 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: शुभमन गिल एक बार फिर हुए फेल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर से फेल हो गए हैं. तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 12 गेंदों में 15 रन बनाए. नाथन एलिस ने अभिषेक के बाद गिल को भी पवेलियन की राह दिखाई. टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए हैं.

15:59 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

भारतीय टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा है. अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. टीम इंडिया ने 4 ओवरों के बाद 1 विकेट गंवाकर 41 रन बनाए हैं.

15:39 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया की पारी हुई शुरू

बड़े लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया क्रीज पर उतर गई है. भारत के लिए शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा क्रीज पर नजर आ रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं.

15:21 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया को मिला 187 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 74 रन तो वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 64 रनों की पारी खेली.

15:17 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा छठा झटका

आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह को उनका तीसरा विकेट मिला. मार्कस स्टोइनिस 39 गेंदों में 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे. स्टोइनिस और टिम डेविड की पारियों ने ही ऑस्ट्रेलिया की इज्जत बचाई.

15:11 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करके अर्धशतक ठोक किया. 18 ओवरों की समाप्ति के बाद स्टोइनिस 33 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए हैं.

15:06 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: बाल-बाल बचे मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने गेंद हवा में मारी. रिंकू सिंह ने शानदार फील्डिंग का लेकिन बॉल फिर भी जमीं पर टच हो गई. जिससे कारण मार्कस बाल-बाल बच गए.

14:48 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टिम डेविड के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया है. 38 गेंदों में 74 रन बनाकर डेविड भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे का शिकार बने हैं. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 118 रन बनाए हैं.

14:29 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा बैक टू बैक झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैक टू बैक झटका लगा है. कप्तान मिचेल मार्श 11 रन बनाकर तो वहीं मिचेल ओवेन पहली गेंद पर आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती को बैक टू बैक विकेट मिला है. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 8.3 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 73 रन बनाए हैं.

14:14 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया के नाम हुआ पावरप्ले

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पावरप्ले को भी अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 43 रन बनाए हैं. टीम इ्ंडिया के लिए दोनों ही विकेट अर्शदीप सिंह के नाम रहे हैं.

14:01 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. जोश इंग्लिस 7 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 18 रन बनाए हैं.

13:51 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 4 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अर्शदीप ने कमबैक मैच में चौथी गेंद पर ही विकेट अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर के बाद एक विकेट गंवाकर 6 रन बनाए हैं.

13:48 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया की पारी हुई शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट टी20 मैच में मेजबान टीम की पारी शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. अर्शदीप सिंह पहला ओवर भारत के लिए डाल रहे हैं.

13:35 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: कुलदीप, संजू और राणा हुए बाहर

टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में 3 बड़े बदलाव हुए हैं. कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में मौका मिला है. वहीं हर्षित राणा की जगह अर्शदीप सिंह की टीम में एंट्री हुई है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को मौका मिला है.

13:24 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन.

13:23 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

13:20 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने टॉस अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी.

13:13 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: बल्ले से टीम इंडिया को मचाना होगा धमाल

भारतीय टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में बुरी तरह से फेल हो गए थे. ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया को बल्ले से धमाल मचाना होगा. खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को बल्ले से धमाल मचाना होगा.

12:58 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: मैच से पहले महिला टीम को सूर्या की सेना ने दी शुभकामनाएं

सूर्यकुमार यादव की सेना ने वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी हैं. जिसमें कोच से लेकर सभी खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

यहां पर देखें भारतीय मेंस टीम की शुभकामनाएं:World Cup 2025 फाइनल से पहले सूर्या बिग्रेड ने भारतीय महिला खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, वायरल हुआ वीडियो

12:42 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया प्लेइंग 11 में क्या कर सकती है बदलाव?

दूसरे टी20 मैच में हारने वाली टीम इंडिया को अब सीरीज में कमबैक करने के लिए प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करना होगा. ऐसा नहीं करने पर सीरीज हारने का खतरा बढ़ सकता है.

यहां पर देखें क्या हो सकते हैं बदलाव:IND vs AUS: तीसरा टी-20 जीतने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे 3 बड़े बदलाव! नहीं तो हाथ से फिसल सकती है सीरीज

12:25 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: सीरीज जीतने के लिए आज टीम इंडिया की जीत जरूरी

सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को आज होबार्ट में जीत दर्ज करना जरुरी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम आज जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 से आगे होना चाहेगी और हारने का डर भी खत्म करना चाहेगी.

12:00 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: टीम इंडिया में होगा बदलाव?

दूसरा टी20 मैच हारने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम इंडिया में कोई बदलाव होगा, या नहीं. फैंस अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में देखना चाहते हैं लेकिन हर्षित राणा ने जिस तरह से बल्ले से कमाल दिखाया है, उन्हें बाहर नहीं किया जाएगा. टीम इंडिया में शायद कोई बदलाव नहीं होगा.

11:37 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: कप्तान सूर्यकुमार यादव पर उठ रहे हैं सवाल

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव लंबे समय से बल्ले के साथ फेल हो रहे हैं. जिसके कारण ही उन पर अब दबाव बढ़ रहा है. टीम में उनकी जगह पर भी सवाल हो रहे हैं. ऐसे में आज कप्तान सूर्यकुमार यादव को बल्ले से जवाब देना होगा.

11:20 (IST) 2 Nov 2025
IND vs AUS 3rd T20I Live: कैसा रहेगा आज होबार्ट में मौसम?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. यहां पर मौसम पर सभी फैंस की नजरें रहने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था.

यहां पर पढ़ें आज के मैच का मौसम रिपोर्ट:IND vs AUS: क्या होबार्ट में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? दांव पर लगी हुई है सीरीज

First published on: Nov 02, 2025 11:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.