IND A vs PAK A: एसीसी एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया की राह मुश्किल हो गई है. यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से हार गई. इस हार ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण खराब कर दिया है. अब टीम इंडिया को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीतना होगा. ये मुकाबला भी दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत
पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद इंडिया ए अब 18 नवंबर को दोहा में ओमान के खिलाफ खेलेगी. जहां पर भारत की जूनियर टीम के सामने ओमान के मुख्य टीम खेलेगी. ऐसे में मुकाबला बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद जितेश शर्मा की टीम पर दबाव पहले से भी ज्यादा होगा. ऐसे में ओमान के खिलाफ उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. ओमान के खिलाफ जीत दर्ज करके ही इंडिया ए की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में ये मुकाबला बहुत ही खास होने वाला है. भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ निराश किया था. ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में अपना प्रदर्शन और बेहतर करना होगा.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: बदल गई टाइमिंग, इतने बजे शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच, कैसे देख पाएंगे LIVE एक्शन?
इन 3 खिलाड़ियों को उठानी होगी जिम्मेदारी
ओमान के खिलाफ टीम इंडिया को अगर जीत दर्ज करना है, तो वैभव सूर्यवंशी को बड़ी पारी खेलनी होगी. वैभव ने पहले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था. जहां पर टीम इंडिया को बड़ी जीत मिली थी. वैभव के अलावा कप्तान जितेश शर्मा को बल्ले के साथ तहलका मचाना पड़ेगा. जितेश मध्यक्रम में रनों की बारिश करके ओमान के गेंदबाजों को दबाव में डाल सकते हैं. इसके अलावा नमन धीर ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में वो ओमान के खिलाफ भी ऐसा ही करने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन से पहले रणजी ट्रॉफी में 22 साल के गेंदबाज का कहर, पारी में 8 चटकाकर अकेले पलट दिया मैच










