IND W vs SA W: डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी नवी मुंबई में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को दोपहर के 3 बजे से खेला जाएगा. जहां पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से होगा. अफ्रीका ने इंग्लिश महिला क्रिकेट टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया के पास पहली आईसीसी ट्रॉफी उठाने का बड़ा मौका है. टीम इंडिया के जीतने के 3 संजोग भी बन रहे हैं.
8 साल बाद दोबारा वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही टीम इंडिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 8 सालों के बाद दोबारा वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेल रही है. मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2017 में भी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था. ठीक ऐसा ही कुछ साल 2011 में भी हुआ था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की टीम भी 8 सालों के बाद वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी. उससे पहले भारत ने साल 2003 में सौरव गांगुली की लीडरशिप में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की टीम भी धोनी की सेना की तरह इतिहास रच सकती है.
A new name will be etched on the #CWC25 trophy 🏆
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 31, 2025
India and South Africa have a date with destiny on 2 November 🤩
Broadcast details 👉 https://t.co/MNSEqhJP29 pic.twitter.com/OLLG8K3jbr
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न टी20 मैच से पहले देखने को मिला भावुक पल, भारत-ऑस्ट्रेलिया ने दिया बेन ऑस्टिन को ट्रिब्यूट
मुंबई में ही खेला जा रहा है फाइनल मुकाबला
वनडे विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला मुंबई में ही खेला गया था. वहीं अब वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा है. इस संजोग के कारण भी भारतीय फैंस के अंदर उम्मीद जाग रही है. इसके अलावा आपको बता दें कि 2011 और 2025 दोनों का फाइनल 2 तारीख को ही है.
2011 का फाइनल 2 अप्रैल को खेला जाएगा. वहीं 2025 का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाना है. भारतीय टीम मैनेजमेंट भी फैंस के साथ ही साथ इस संजोग का सच होते हुए देखना चाहेगी. धोनी ने साल 2011 में आईपीएल जीता था. वहीं साल 2025 में ही हरमनप्रीत कौर की टीम ने भी WPL का खिताब जीता है. ऐसे में वो एक बार ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: हर्षित राणा की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर उठी बड़ी मांग, 104 मीटर का छक्का देख झूम उठे फैंस










