---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs PAK W: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान फिर विवादों में आई मैच रेफरी, एंडी पाइक्राफ्ट के बाद शैंड्रे फ्रिट्ज पर उठे सवाल  

IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में आज भारतीय टीम और पाकिस्तान आमने-सामने है. जहां पर मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने एक विवादित फैसला कर दिया. टॉस के दौरान दरअसल टीम इंडिया टॉस जीत गई थी, लेकिन शैंड्रे फ्रिट्ज ने गलती से पाकिस्तानी टीम को टॉस जीता हुआ बोल दिया. सोशल मीडिया पर जिसके कारण ही अब मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज की जमकर आलोचना हो रही है. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 5, 2025 18:15
match referee shandre fritz
match referee shandre fritz

IND W vs PAK W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें भिड़ रही हैं. जहां पर टॉस के दौरान एक विवादित फैसला देखने को मिला. दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया था, लेकिन मैच रेफरी  शैंड्रे फ्रिट्ज ने पाकिस्तानी टीम को टॉस जीता हुआ बता दिया. जिसके कारण लाइव मैच में टीम इंडिया के साथ बेईमानी हो गई. एशिया कप 2025 की तरह इस मुकाबले में भी मैच रेफरी बड़े विवाद में शामिल हो गईं. सोशल मीडिया पर मैच रेफरी पर सवाल उठ रहे हैं. 

मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज सवालों के घेरे में आईं 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान टॉस के समय फातिमा सना ने टेल्स कॉल लिया और हेड आया. जिसके बाद भी मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज ने पाकिस्तानी कप्तान को टॉस जीता हुआ बता दिया. उस समय किसी को भी पता नहीं चल पाया हालांकि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. जिसके कारण ही विवाद हो गया और इसी के साथ मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज पर भी सवाल खड़े हो गए. शैंड्रे के फैसले के कारण ही टीम इंडिया मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है. मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई मैच रेफरी के खिलाफ शिकायत कर सकती है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: कौन हैं मैच रेफरी शैंड्रे फ्रिट्ज? जिन्होंने LIVE मैच में की सरेआम ‘बेईमानी’

---विज्ञापन---

एंडी पाइक्राफ्ट भी विवादों का बने थे हिस्सा 

एशिया कप 2025 के दौरान हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट थे. उस समय पाकिस्तानी टीम ने उन पर भारतीय टीम को सपोर्ट करने के आरोप लगाए थे. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम ने विरोध भी किया था. पाकिस्तानी मैनेजमेंट का मानना था कि एंडी के कारण ही टीम इंडिया ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. एशिया कप के बाद अब आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भी मैच रेफरी विवादों का हिस्सा बन गए हैं. हालांकि टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और खबर लिखे जाने तक 5 विकेट गंवाकर 37 ओवर में 164 रन बना चुकी है. 

ये भी पढ़ें: IND-W vs PAK-W: बीच मैदान टीम इंडिया के साथ सरेआम हुई बेईमानी! कैमरे में कैद हुई मैच रेफरी की शर्मनाक हरकत

First published on: Oct 05, 2025 06:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.