ICC ODI Super League: क्रिकेट में जब से टी20 फॉर्मेट आया है, तब से धीरे-धीरे करके वनडे फॉर्मेट का क्रेज घटता जा रहा है. आईसीसी ने इसको बचाने का प्रयास करते हुए जुलाई 2020 में वनडे सुपर लीग की शुरुआत की थी. जिसे बाद में खुद ही आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बंद कर दिया था. अब वनडे फॉर्मेट को बचाने के लिए और फैंस का मजा दोगुना करने के लिए उसे वापस लाने पर विचार शुरू कर दिया है. फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी जल्द आ सकती है.
आईसीसी जल्द ले सकती है बड़ा फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ओडीआई क्रिकेट को बचाने के लिए अब वनडे सुपर लीग को दोबारा से शुरू करने का प्लान बना रही है. 13 टीमों के बीच होने वाली इस लीग को वनडे क्रिकेट को जिंदा करने के लिए लाया गया था, लेकिन सभी टीमों के बिजी कैलेंडर को देखते हुए इसको बंद करने का फैसला किया गया था. अब आईसीसी साल 2028 से इसे दोबारा शुरू करने के बारे में सोच रही है. इस लीग के बंद होने से छोटी टीमों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था. हालांकि अभी तक आईसीसी ने यह फैसला नहीं लिया है कि इसे कितनी टीमों के साथ दोबारा शुरू किया जाएगा. न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज की अध्यक्षता वाले ग्रुप ने आईसीसी बोर्ड और चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी को इसके बारे में बताया है.
The 13-team ODI Super League was scrapped following the 2023 World Cup amid an increasingly cramped calendar – would you like to see it return? pic.twitter.com/gpROie9j6B
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 11, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से पहले टीम इंडिया की नई ‘जर्सी’ हुई लॉन्च, सोशल मीडिया पर फैंस को आई पसंद
क्या है वनडे सुपर लीग?
वनडे सुपर लीग भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तरह 2 सालों के लिए खेली जाती थी. सुपर लीग में एक टीम 8 टीमों के साथ वनडे सीरीज खेलती है. जिसमें से 4 सीरीज घरेलू मैदान पर तो वहीं 4 सीरीज विदेशी सरजमीं पर खेलती है. एक टीम 2 साल में इससे कम से कम 24 वनडे मैच खेलती है. इस लीग में अब कितनी टीमों होगी, इससे पता चलेगा की आईसीसी हर टीम को कितनी सीरीज खेलने के लिए कहेगा. इस सुपर लीग के आने से छोटी टीमों को फायदा हो सकता है. उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी करेंगे ‘टीम इंडिया’ की जर्सी में T20 डेब्यू, इस दिन पाकिस्तान से होगा सामना










