---विज्ञापन---

क्रिकेट

U19 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश के मैच के बाद कैसा है प्वॉइंट्स टेबल? ग्रुप सी में पाकिस्तान का बुरा हाल

ICC U19 World Cup 2026 Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर ग्रुप बी के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बरकरार रखी हैं. वहीं श्रीलंका ने जापान को बड़े अंतर से हराकर ग्रुप ए के अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर पाकिस्तान की बात करें तो ग्रुप सी में उसका हाल काफी बुरा है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 18, 2026 07:25
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

ICC U19 World Cup 2026 Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान 17 जनवरी को 2 मुकाबले खेले गए, पहली टक्कर भारत और बांग्लादेश के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में हुई. और दूसरा मैच श्रीलंका और जापान के बीच विंडहोक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में हुआ. इन दोनों गेम के बाद टूर्नामेंट का प्वॉइंट्स टेबल अपडेट हो गया. आइए जानते हैं किसने टॉप में जगह बनाई और कौन सी टीम फिसड्डी साबित हुई.

भारत ने बांग्लादेश को दी मात

---विज्ञापन---

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप बी के मुकाबले में मौसम का दखल रहा, बारिश की वजह से कई बार परेशानी पेश आई, लेकिन वैभव सूर्यवंशी की 72 रनों की शानदार पारी और विहान मल्होत्रा की शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) की बदौलत भारत ने अपने विरोधी टीम को डीएलएस मेथड की तहत 18 रनों से मात दी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेशन ने 28.3 ओवर्स में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. गौरतलब है कि बांग्लादेश को 29 ओवर्स में 165 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला था.

श्रीलंका ने जापान को हराया

इस मैच में जापान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 387 रन बनाए, जिसमें दोनों ओपनर बल्लेबाज दिमंथा महाविथान (115 रन) और वीरन चामुदिथा (192 रन) ने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं. इसके जवाब में जापान की टीम 388 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर महज 184 रन ही बना पाई, और इस तरह श्रीलंका ने ये मुकाबला 203 रन के बड़े अंतर से जीत लिया और ग्रुप ए के टेबल में रन रेट के आधार पर टॉप में जगह बना ली.

ग्रुप ए – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटप्वॉइंट्स
1श्रीलंका110004.0602
2ऑस्ट्रेलिया110001.2752
3आयरलैंड10100-1.2750
4जापान10100-4.0600


ग्रुप बी – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटप्वॉइंट्स
1भारत220002.0254
2अमेरिका10100-0.6210
3बांग्लादेश00000-3.1440
4न्यूज़ीलैंड000000

ग्रुप सी – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटप्वॉइंट्स
1स्कॉटलैंड110000.7402
2इंग्लैंड100101
3ज़िम्बाब्वे100101
4पाकिस्तान10100-0.7400

ग्रुप डी – प्वॉइंट्स टेबल (आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026)

स्थानटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईनेट रन रेटअंक
पोजीशनटीममैचजीतहारनो रिज़ल्टटाईटाईप्वॉइंट्स
1वेस्टइंडीज़11000+3.4652
2अफगानिस्तान110000.5602
3दक्षिण अफ्रीका10100-0.5600
4तंज़ानिया10100-3.4650

नोट- ये सभी आंकड़े 17 जनवरी 2026 तक के हैं

First published on: Jan 18, 2026 07:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.