---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बुरी फंसी ICC, JioHotstar ने पीछे खींचे अपने हाथ

T20 World Cup 2026: आईसीसी अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 की जमकर तैयारी कर रहा है. इस बीच उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है. आईसीसी इंवेंट के ब्रॉडकास्टर जियोहॉटस्टार ने अब उन्हें बड़ा झटका दिया है. उन्होंने आईसीसी को बचे 2 सालों के लिए अपनी मीडिया राइट्स की सर्विस देने से हाथ पीछे खींच लिए हैं. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अब बहुत ही मुश्किल में फंस गया है. 

Author Written By: Aditya Updated: Dec 8, 2025 17:00
icc t20 world cup 2026 and jiohotstar
icc t20 world cup 2026 and jiohotstar

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है. इस टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका की टीम मिलकर होस्ट कर रही हैं. जिसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाना है. आईसीसी फिलहाल इस टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी में लगा हुआ है. इस बीच जियोहॉटस्टार ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने अब आईसीसी इवेंट के मुकाबले ब्रॉडकास्ट करने से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. जिससे बोर्ड बुरा फंस गया है. 

JioHotstar ने दिया ICC को बड़ा झटका 

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक JioHotstar ने अपनी डील के बचे हुए 2 सालों को खत्म करने की मांग आईसीसी से की है. दरअसल जियोहॉटस्टार ने 2024 से लेकर 2027 तक आईसीसी इवेंट के मीडिया राइट्स लिए थे, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है. ऐसे में वो इस डील को बीच में खत्म करना चाहते हैं. आईसीसी ने जिसके कारण ही 2026 से लेकर 2029 तक के इवेंट्स को लेकर मीडिया राइट्स बेचने का प्लान बनाया है. जिसके लिए उन्होंने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो से बात की है. आईसीसी ये डील 2.4 बिलियन डॉलर में करना चाहता है. जिसके लिए फिलहाल इन तीनों में से कोई तैयार नहीं नजर आ रहा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ICC ने टीम इंडिया को सुनाई कड़ी सजा, वनडे सीरीज में एक बड़ी गलती के कारण लगा भारी जुर्माना

---विज्ञापन---

डील की मजबूरी में है जियोहॉटस्टार

आईसीसी का लगभग 80 प्रतिशत कमाई भारत से होती है. ऐसे में जियोहॉटस्टार से डील टूटना उनको बहुत ही मुश्किल में डाल सकता है. खबरों के मुताबिक आईसीसी की इस मांग के कारण ही सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया इस डील में नहीं आना चाहता है. उन्होंने कम रिस्क लेने के लिए ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के राइट्स भी जियोहॉस्टस्टार को दे दिए थे. हालांकि डील के मुताबिक अगर आईसीसी को मीडिया राइट्स का कोई खरीदार नहीं मिलता है, तो जियोहॉटस्टार को ही 2027 तक इस डील को मजबूरी में पूरा करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को लगे 3 बड़े झटके, कप्तान सहित अहम खिलाड़ी हुए चोटिल 

First published on: Dec 08, 2025 05:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.