---विज्ञापन---

क्रिकेट

दिल में छेद की सर्जरी के बाद कैसे यश ढुल बन गए रन मशीन? हो गया चौंकाने वाला खुलासा

यश ढुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और अलग-अलग टूर्नामेंट में रनों का पहाड़ खड़ा कर रहे हैं। दिल में छेद की सर्जरी के बाद ढुल का बेहतरीन कमबैक हुआ है। यश ने खुद बताया कि वो कैसे इतने बेहतर बन गए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 2, 2025 09:36
Yash Dhull
यश ढुल कर रहे हैं कमाल

Yash Dhull Great Comeback: टीम इंडिया के पूर्व अंडर 19 कप्तान यश ढुल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने रणजी के पिछले सीजन में कमाल किया। DPL 2025 में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा और अब दलीप ट्रॉफी में उन्होंने शतक लगाया। उनकी पिछले साल दिल के छेद की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उनके क्रिकेट करियर पर भारी संकट लग रहा था लेकिन उन्होंने वापसी की और अभी रनों की मशीन बने हुए हैं।

दिल के छेद की हुई थी सर्जरी

पिछले साल जून में यश ढुल के लिए चीजें खराब होने लगीं। उनके दिल में 17 मिलीमीटर का छेद था और उन्हें सर्जरी की जरूरत थी। घरेलू सत्र सामने था और वो सर्जरी नहीं कराना चाहते थे। हालांकि, डॉक्टर्स ने उन्हें कोई विकल्प नहीं दिया और इलाज को जरुरी बताया। ढुल ने सर्जरी कराई और उन्हें एक महीने तक बाहर रहना पड़ा। इसी बीच उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। कुछ महीनों बाद उन्होंने वापसी जरूर की लेकिन उन्हें बहुत थकावट महसूस हो रही थी और उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था। ढुल को नई शुरुआत करने की जरूरत थी और उन्होंने कुछ ऐसा ही किया।

---विज्ञापन---

कैसे यश ढुल बन गए रन मशीन?

यश ढुल ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट से दूर रहने के दौरान स्नूकर खेलना शुरू किया और इससे उन्हें फायदा हुआ। ढुल ने कहा, ‘मैंने स्नूकर खेलते हुए काफी समय बिताया। इस गेम ने मुझे काफी कुछ सिखाया। मेरा दिमाग हमेशा इधर-उधर घूमता था। मैं ध्यान नहीं लगा पा रहा था। उस समय स्नूकर ने मुझे फोकस रहना सिखाया। उस समय ने मुझे गेम और जीवनशैली के बारे में काफी कुछ महसूस कराया। मुझे यह भी समझ आया कि कैसे आगे बढ़कर सुधार करते हैं। उस समय ने मुझे सिखाया कि स्थिति को कैसे संभालते हैं। लगातार उतार-चढ़ाव आते हैं। मुझे उनसे होकर गुजरना होगा।’

---विज्ञापन---

यश ढुल का हालिया प्रदर्शन

ढुल ने पिछले रणजी सीजन की 7 पारियों में 444 रन बनाए। हाल ही में समाप्त हुए DPL 2025 में यश ने 8 मैचों में 87 के शानदार औसत से बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 435 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। ढुल ने अभी चल रही दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के लिए खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वो अभी अपने करियर की सबसे अच्छी फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें:- मिचेल स्टार्क ने अचानक क्यों T20I को कहा अलविदा? खुद बताई रिटायरमेंट की वजह

First published on: Sep 02, 2025 09:35 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.