Ahmed Al Ahmed Honoured At Sydney Cricket Ground: सिडनी में 5वें एशेज टेस्ट के पहले दिन एक ऐतिहासिक लम्हा देखने को मिला. 4 जनवरी 2025 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने बॉन्डी बीच पर हुई मास शूटिंग के दौरान मदद करने वाले इमरजेंसी सर्विस कर्मियों और आम लोगों को सम्मानित किया. मैच से पहले मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ज़ोरदार तालियां बजाईं. सबसे ज्यादा तालियां तब बजीं जब हीरो अहमद अल अहमद बाहर आए, जिन्होंने हमलावरों में से एक की तरफ दौड़कर उससे बंदूक छीन ली थी.
15 लोगों की हुई थी मौत
पिता और बेटे साजिद और नवीद अकरम पर 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर एक हनुक्का इवेंट को निशाना बनाने का आरोप है. इस शूटिंग में 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए थे, जिसे अधिकारियों ने यहूदी विरोधी आतंकवादी हमला बताया है. उन्होंने कहा, ‘बॉन्डी हमले की जगह पर पहले पहुंचने वाले लोगों और समुदाय के सदस्यों की तरफ दिखाई गई बहादुरी के बेहतरीन काम हमें समुदाय की भावना और आत्म-बलिदान की याद दिलाते हैं जो हमें एक देश के तौर पर एकजुट करता है.’
यह भी पढ़ें- कोमा में पड़े डेमियन मार्टिन की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, वाइफ ने बताया अब कैसी है उनकी तबीयत
मृतकों के प्रति संवेदनाएं
अधिकारियों ने आगे कहा, ‘हमारी संवेदनाएं इस विनाशकारी त्रासदी से प्रभावित लोगों के साथ हैं और एक खेल के तौर पर हम जो भी मदद कर सकते हैं, वह करते रहेंगे.’ सम्मानित किए गए लोगों में एम्बुलेंस कर्मचारी और पुलिस अधिकारी, सर्फ लाइफसेवर और यहूदी कम्यूनिटी ग्रुप्स शामिल थे.
यह भी पढ़ें- ‘कभी हार नहीं मानना’, ऋतुराज गायकवाड़ के गम में CSK के इस पूर्व क्रिकेटर ने बढ़ाया हौंसला
कड़ी सुरक्षा में हो रहा टेस्ट मैच
सिडनी टेस्ट के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम किए घए हैं, जिसमें वर्दीधारी और घुड़सवार पुलिस के साथ-साथ पब्लिक ऑर्डर और दंगा नियंत्रण दस्ते के अधिकारी वेन्यू पर गश्त कर रहे हैं. ये उपाय मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसे ही हैं, जहां स्पेशलिस्ट पुलिस सेमी-ऑटोमेटिक राइफल्स से लैस थी.










