---विज्ञापन---

क्रिकेट

न्यूजीलैंड में ‘नाइटक्लब कांड’ को लेकर इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक का यू-टर्न, कहा-‘मैंने झूठ…’

Harry Brook On New Zealand Nightclub Incident: इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कैप्टन हैरी ब्रूक अपने पुराने बयान से पलट गए हैं, उनका कहना है कि न्यूजीलैंड में हुए नाइटक्लब कांड को लेकर उन्होंने झूठ बोला था, उनका मकसद अपने टीम के खिलाड़ियों को बचाना था.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Jan 31, 2026 16:37

Harry Brook U-Turn On New Zealand Nightclub Incident: इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कैप्टन हैरी ब्रूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पिछले साल के आखिर में न्यूजीलैंड में एक नाइटक्लब बाउंसर के साथ हुई कहा-सुनी के बारे में झूठ बोला था कि वह अकेले थे, ताकि अपने टीम के साथियों को बचा सकें और वो उस घटना से सीख रहे हैं.

बाउंसर से मारपीट का आरोप

8 जनवरी 2026 की डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 31 अक्तूबर 2025 को नाइटक्लब में एंट्री न मिलने के बाद ब्रूक को एक बाउंसर ने मारा था. उस वक्त इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड में खेल रही थी. 26 साल के ब्रूक ने बाद में अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी, जिससे उन्हें लगा कि इससे उन्हें और उनकी टीम को ‘शर्मिंदगी’ हुई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जन्नत से उतारी हुई हूर हैं ये 5 फीमेल फुटबॉलर्स… किक मारकर डायरेक्ट दिल में दागती हैं गोल!

ब्रूक ने बोला था झूठ

शुक्रवार 31 जनवरी 2026 को जारी एक बयान में हैरी ब्रूक ने माना कि उन्होंने झूठ बोला, वो उस जगह पर जाने वाले अकेले इंग्लिश खिलाड़ी नहीं थे. श्रीलंका में टी-20 सीरीज़ में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे 26 साल के ब्रूक ने कहा, ‘मैं वेलिंगटन में अपने कामों की जिम्मेदारी लेता हूं और मानता हूं कि उस शाम दूसरे लोग भी मौजूद थे.’

---विज्ञापन---

‘मैं सीख रहा हूं’

ब्रूक ने आगे कहा, ‘मुझे अपनी पिछले कमेंट्स पर पछतावा है और मेरा इरादा अपने टीम के साथियों को ऐसी सिचुएशन में फंसने से बचाना था जो मेरे अपने फैसलों के कारण पैदा हुई थी. मैंने माफी मांगी है और इस मामले पर सोचता रहूंगा. ये मेरे करियर का एक मुश्किल दौर रहा है, लेकिन मैं इससे सीख रहा हूं.’

यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप

अभी श्रीलंका में है इंग्लिश टीम

ब्रूक ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि लीडरशिप और कप्तानी के साथ आने वाली मैदान के बाहर की जिम्मेदारियों के बारे में मुझे और सीखना है.’ ब्रूक ने श्रीलंका में वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड को जीत दिलाई और वो अपने मेजबानों के खिलाफ अगली टी-20 सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं. ब्रूक और उनकी टीम 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का कैंपेन शुरू करेगी.

First published on: Jan 31, 2026 04:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.