IND-W vs PAK-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कोलंबो के मैदान पर टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान के साथ हो रहा है. टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और 3 अहम प्लेयर्स पवेलियन लौट चुकी हैं. हालांकि, इस मुकाबले में मच्छर और उड़ने वाले कीड़े दोनों टीमों के प्लेयर्स के लिए मुसीबत बने हुए हैं.
The amount of insects flying around the batter and the keeper is just crazy.. don't know how both of them are concentrating with so much irritating bugs around them.. #INDWvPAKW pic.twitter.com/Zf8CGqGt5i
---विज्ञापन---— Gaurav Nandan Tripathi | गौरव नंदन त्रिपाठी (@Cric_Beyond_Ent) October 5, 2025
बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी मच्छरों की वजह से खासी दिक्कत में नजर आईं. उन्होंने इसकी शिकायत ऑन फील्ड अंपायर से भी की. इसके बाद पड़ोसी मुल्क की प्लयेर्स ने अपने ड्रेसिंग रूम से स्प्रे मंगवाया. टीम की खिलाड़ी मैच के बीच में ही स्प्रे मारती हुई दिखाई दीं. हालांकि, इसके बावजूद मैदान पर कीड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
And they say Pakistan lacks innovation! 💡
The women’s cricket team in Colombo just sprayed mosquito repellent on the pitch — to chase away insects flying over the pitch.
As they say, everything has a limit — except stupidity. And when it comes to that, Pakistan holds the… pic.twitter.com/9Zvyx33g2J---विज्ञापन---— THESingh (Om Shanti #ZubeenGarg) 💔 (@IamVishnu_Singh) October 5, 2025
मैच में मच्छरों का आतंक
भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मच्छर और उड़ने वाले कीड़े प्लेयर्स के लिए बड़ी आफत बन गए हैं. शुरुआत में इनकी तादाद काफी कम दिख रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. कीड़ों की वजह से पाकिस्तान टीम की बॉलर्स को गेंदबाजी करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
प्लेयर्स अपनी रूमाल की मदद से मच्छर भगाती हुई नजर आईं. हालांकि, परेशानी ज्यादा होने के कारण पाकिस्तानी बॉलर्स को इसकी शिकायत अंपायर से करनी पड़ी. पड़ोसी मुल्क की खिलाड़ियों को अपने ड्रेसिंग रूम से स्प्रे मंगवाना पड़ा. टीम के कुछ प्लेयर्स हाथ में स्प्रे लेकर ग्राउंड पर मारती हुई भी दिखाईं दीं.
15 मिनट के लिए रोका गया मैच
मच्छरों के लगातार आतंक को देखते हुए मैच को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा. ग्राउंड पर पेस्ट कंट्रोल स्प्रे की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने पूरे मैदान पर मच्छरों की संख्या कम करने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. स्मृति मंधाना बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 32 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रन बनाकर चलती बनीं.
वहीं, प्रतिका रावल भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और 37 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी बैटिंग से फैन्स को खासा निराश किया. हरमन 34 गेंदों का सामना करने के बाद बेहद खराब शॉट खेलकर 19 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, हरलीन देओल 46 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठीं.