Fans Angry CSK Ravindra Jadeja Trade: IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड सफल हो गया. रवींद्र जडेजा सालों बाद CSK का साथ छोड़ चुके हैं और अगले सीजन से वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सैम करन भी अब RR का हिस्सा बन चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में संजू सैमसन की एंट्री हो गई है. संजू जैसे बड़े खिलाड़ी को CSK में देखकर फैंस खुश हैं लेकिन रवींद्र जडेजा के जाने का दुख सभी को है. सोशल मीडिया पर कई सारे फैंस जडेजा के ट्रेड से गुस्सा हैं और CSK पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
CSK से जडेजा की विदाई पर फैंस हुए गुस्सा
रवींद्र जडेजा हमेशा ही CSK के लिए लॉयल रहे हैं और उन्होंने कई सारे बड़े मैचों में टीम को जीत दिलाई. पहले सुरेश रैना को CSK ने अपनी टीम में नहीं लिया और आर अश्विन भी रिटायर हो गए. अब रवींद्र जडेजा भी सुपर किंग्स परिवार का हिस्सा नहीं हैं. इसी बीच फैंस बेहद गुस्सा हैं. नीचे आप उनके रिएक्शन देख सकते हैं:
‘संजू सैमसन का CSK से जुड़ना रोचक बात है और इसमें कोई शक नहीं है. हालांकि, जडेजा के अलविदा कहने से हमारा दिल टूट गया है. हम नए एरा का कैसे जश्न मना सकते हैं? संजू का स्वागत है लेकिन जडेजा की कमी खलेगी.’
Sanju Samson to CSK feels exciting, no doubt.
But how do we celebrate a new era when Jadeja’s goodbye breaks us?
Welcome, Sanju — but Jaddu’s absence will echo.🥲---विज्ञापन---— Vishwam Prajapati (@Vishwam23978) November 15, 2025
‘CSK शर्म करो. पहले रैना और अब जडेजा. आगे धोनी के साथ ऐसा होगा!’
Shame on you CSK
— Edward 🇮🇳 (@bruwayne_) November 15, 2025
First Raina
Now Jadeja
Tmrw Dhoni 💯
‘आपने बड़ा ब्लंडर कर दिया, जब जडेजा जैसे प्लेयर 18 करोड़ के थे और संजू सैमसन भी 18 करोड़ के थे, तो जडेजा के लिए 14 करोड़ का ऑफर क्यों स्वीकार किया. CSK की मैनजमेंट ने हमारा दिल और विश्वास तोड़ा है. पिछले साल ऑक्शन के बाद अब ट्रेड में भी.’
U did the blunder when player like jadeja cost 18Cr and sanju also 18Cr why accept the offer of 14Cr for jaddu
— jiban kumar (@jibanku68795508) November 15, 2025
Slowly mangement of csk 🤡🤡🤡🤡
U 💔💔 or trust
In last auction and now in this trade
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा ने छोड़ा CSK का साथ, संजू सैमसन समेत ये 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड, BCCI ने जारी की लिस्ट
‘वफादारी का क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है. जडेजा ने CSK के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया और उन्होंने इस तरह से उनके साथ व्यवहार किया.’
LOYALTY HAS NOTHING TO DO WITH IN CRICKET
— jezzzzzz (@OhNoAnywayss) November 15, 2025
JADEJA GAVE IT HIS ALL FOR CSK AND THEY TREATED HIM LIKE THIS https://t.co/j3stLmHsaO
‘CSK का दूसरा सबसे खराब फैसला. पहले चिन्ना थाला रैना और अब थलापति जडेजा.’
Second Worst Decision By CSK !
— .🇮🇳 (@rk8474300) November 15, 2025
Then Chinna Thala Raina.
Now Thalapathy Jaddu.#Jadeja #ThalapathyForever #Raina#WhistlePodu #SanjuSamson pic.twitter.com/EbaojHgtB9
‘ये नाइंसाफी है. रवींद्र जडेजा ने CSK को 2012 से सबकुछ दिया और इतने सालों बाद उन्होंने जडेजा को बाहर कर दिया. वो इतने तगड़े प्लेयर को बाहर करके क्या साबित करना चाहते हैं? ये पहली बार नहीं है. उन्होंने रैना के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया था.’
This is really unfair. Jadeja has given everything to CSK since 2012, and after so many years they’ve just kicked him out. What are they even trying to prove by dropping such a solid player? And it’s not the first time — they treated Raina the same way 💔 https://t.co/70JAx2HI4t
— Kanika Shukla (@shuklakanika01) November 15, 2025
CSK to Jadeja: pic.twitter.com/8lAePMNQYZ
— Pookie Blunders (@TheGemsofX) November 15, 2025
ये भी पढ़ें:- 32 गेंदों में तूफानी शतक ठोकने के बाद भावुक हुए वैभव सूर्यवंशी, पापा की आई याद, कहा- मुझे दबाव महसूस…
IPL 2026 से पहले ट्रेड होने वाले सभी प्लेयर्स की लिस्ट
1. संजू सैमसन (CSK में ट्रेड) – 18 करोड़ रूपये
2. रवींद्र जडेजा (RR में ट्रेड) – 14 करोड़ रूपये
3. सैम करन (RR में ट्रेड) – 2.4 करोड़ रूपये
4. मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) – 10 करोड़ रूपये
5. मयंक मारकंडे (MI में ट्रेड) – 30 लाख रूपये
6. अर्जुन तेंदुलकर (LSG में ट्रेड) – 30 लाख रूपये
7. शरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड) – 2.6 करोड़ रूपये
8. शार्दुल ठाकुर (MI में ट्रेड) – 2 करोड़ रूपये
9. नीतीश राणा (DC में ट्रेड) – 4.2 करोड़ रूपये
10. डोनोवन फरेरा (RR में ट्रेड) – 1 करोड़ रूपये
ये भी पढ़ें:- IPL रिटेंशन से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज ने ली CSK से विदाई, सोशल मीडिया पर ऐलान कर फैंस को दिया झटका










