---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्रिकेट की पिच के सबसे बदनाम अंपायर पर भड़के सचिन तेंदुलकर! ऐसा तंज मारा कि जानकर हो जाओगे लोटपोट  

Sachin Tendulkar: फैंस ने दिग्गज मास्टर ब्लास्टर से कई मजेदार सवाल पूछे, जिसका जवाब भी उन्हें उसी अंदाज में मिला। इसी दौरान एक फैन ने उसके विवादित अंपायर स्टीव बकनर से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब तेंदुलकर ने अपने खास अंदाज में दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 26, 2025 15:33
Steve Bucknor and Sachin Tendulkar
Steve Bucknor and Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से सचिन ने रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम से एक मजेदार सत्र आयोजित किया था। इसका फायदा उठाकर फैंस ने भी दिग्गज मास्टर ब्लास्टर से कई मजेदार सवाल पूछे, जिसका जवाब भी उन्हें उसी अंदाज में मिला। इसी दौरान एक फैन ने उसके विवादित अंपायर स्टीव बकनर से जुड़ा सवाल पूछा, जिसका जवाब तेंदुलकर ने अपने खास अंदाज में दिया। 

सचिन तेंदुलकर ने अंपायर पर कसा तंज 

रेडिट पर इस सत्र के दौरान एक फैन ने सचिन तेंदुलकर से विवादित अंपायर स्टीव बकनर पर कमेंट करने को कहा तो उसके जवाब में मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी कर रहा होता हूँ, तो उसे बॉक्सिंग ग्लव्स पहनने को दे देता हूँ (ताकि वह अपनी उंगली न उठा सके)।’ दरअसल तेंदुलकर के करियर में कई बार उन्हें बकनर ने गलत आउट दिया है। जिसके कारण ही स्टीव बकनर पर कई बार सवाल खड़े हुए हैं। बकनर का रिकॉर्ड अंपायरिंग में टीम इंडिया के खिलाफ बहुत ही खराब रहा है। खासकर सचिन के खिलाफ तो वो क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब अंपायर साबित हुए हैं। 

---विज्ञापन---

जो रूट पर भी बोले मास्टर ब्लास्टर 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण ही क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वो सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तेंदुलकर ने जो रूट को लेकर कहा, ‘13,000 टेस्ट रन पार करना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और वह अभी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जब मैंने 2012 में नागपुर में उनके पहले टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पहली बार देखा था, तो मैंने अपने साथियों से कहा था कि वे इंग्लैंड के भावी कप्तान को देख रहे हैं। मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला तरीका यह था कि वह विकेट का आकलन कैसे करते थे और स्ट्राइक रोटेट कैसे करते थे। मुझे उसी पल पता चल गया था कि वह एक बड़े खिलाड़ी बनेंगे।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंजरी से लौटते ही छा गए उमरान मलिक, रफ्तार से काटा जमकर बवाल, पहले स्पेल में ही लूटी महफिल

First published on: Aug 26, 2025 03:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.