---विज्ञापन---

क्रिकेट

ENG vs SA: पहले ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, अब साउथ अफ्रीका का इंग्लैंड में 27 साल का सूखा खत्म, ये खिलाड़ी बना हीरो

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है। अफ्रीका ने दूसरा मैच अपने नाम किया और 27 साल का सूखा खत्म करके सीरीज भी जीत ली। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ भी बाजी मार ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 5, 2025 07:03
South Africa, SA vs ENG
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया

South Africa Wins Series: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच अभी वनडे सीरीज चल रही है। इसके दूसरे मैच का समापन हो गया है और जीत के साथ अफ्रीका ने सीरीज अपने नाम कर दी। साउथ अफ्रीका इस समय एकदिवसीय क्रिकेट में कमाल कर रहा है। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 27 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया। दूसरे वनडे में उनके लिए एक खिलाड़ी ने सबसे तगड़ा प्रदर्शन किया है।

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती सीरीज

अभी इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की 3 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। वो इंग्लिश धरती पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका ने 27 साल से इंग्लैंड में वनडे श्रृंखला नहीं जीती थी और टेम्बा बावुमा की कप्तानी में उन्होंने ये कारनामा कर दिया। साउथ अफ्रीका ने सीरीज का पहला वनडे जीत लिया था और दूसरे मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के सामने 331 रनों लक्ष्य रखा था। मैथ्यू ब्रीट्जके और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 325 रन बना पाई। 5 रन से साउथ अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया और 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज जीत ली।

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका के लिए ये खिलाड़ी बना हीरो

साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो दूसरे मैच के हीरो रहे। वनडे डेब्यू के बाद से उन्होंने लगातार पांच बार 50 का स्कोर पार किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 77 गेंदों का सामना करके 85 रन बनाए। उन्होंने इसी बीच 7 चौके और 3 छक्के जड़े। ब्रीट्जके की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और ट्रिस्टन स्टब्स के योगदान के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच जीता। अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और नांद्रे बर्गर ने गेंद से कमाल किया।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया को भी साउथ अफ्रीका ने रौंदा

साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला देखने को मिली थी। इसमें अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराना काफी बड़ी बात थी। अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया। इस समय साउथ अफ्रीका की टीम कमाल कर रही है।

ये भी पढ़ें:- ENG vs SA: तबाही का दूसरा नाम बने Matthew Breetzke! अफ्रीकी बल्लेबाज ने बनाया वनडे में वर्ल्ड रिकॉर्ड

First published on: Sep 05, 2025 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.