---विज्ञापन---

क्रिकेट

ZIM vs SL: दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, अकेले दम पर पलटी श्रीलंका के लिए हारी हुई बाजी

Dilshan Madushanka Hattrick: रोमांच से भरे मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 7 रनों से हराया। दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक झटकी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 29, 2025 21:39
Dilshan Madushanka

Dilshan Madushanka Hattrick: रोमांच से भरे मुकाबले में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में 7 रनों से हरा दिया है। आखिरी ओवर से पहले जिम्बाब्वे की जीत लगभग पक्की लग रही थी। हालांकि, तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने एक ओवर के अंदर पूरी बाजी को पलटकर रख दिया। मदुशंका ने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट लेते हुए हैट्रिक को अपने नाम किया और श्रीलंका की हार को जीत में तब्दील कर दिया। श्रीलंका से मिले 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 291 रन ही बना सकी।

दिलशान ने पलटी हारी हुई बाजी

49 ओवर के बाद जिम्बाब्वे के स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 289 रन लग चुके थे। आखिरी ओवर में जीत के लिए जिम्बाब्वे को 10 रनों की दरकार थी और मैच पूरी तरह से जिम्बाब्वे के हाथ में लग रहा था। सिकंदर रजा 92 रन बनाकर क्रीज पर सेट खड़े हुए थे, जबकि उनका साथ टोनी मुनयोंगा 42 रन बनाकर दे रहे थे।

---विज्ञापन---

श्रीलंका की तरफ से आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी दिलशान मदुशंका के हाथों में सौंपी गई। मदुशंका ने पहली ही गेंद पर रजा को क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रीलंका के खेमे में जीत की उम्मीद जग गई। दूसरी बॉल पर मदुशंका ने ब्रैड इवांस को भी चारों खाने चित कर डाला। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज अब हैट्रिक पर था और मैच पूरी तरह से पलटता हुआ दिखाई दे रहा था।

मदुशंका के हाथ से निकली तीसरी गेंद को रिचर्ड नगारवा भी समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। मदुशंका ने तीन गेंदों में 3 विकेट लेते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। अगली तीन गेंदों पर भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिर्फ दो रन ही बना सके और श्रीलंका ने मैच को 7 रनों से अपने नाम कर लिया। मदुशंका ने 10 ओवर के स्पेल में 62 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले।

जनिथ लियानागे-निशंका ने खेली धांसू पारी

इससे पहले श्रीलंका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 298 रन लगाए। टीम के सलामी बल्लेबाज पाथुम निशंका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 12 चौके जमाए। वहीं, जनिथ लियानागे ने सिर्फ 47 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 70 रनों की धांसू पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और तीन सिक्स जमाए। कुशल मेंडिस ने 38 और समरविक्रमा ने 35 रनों का योगदान दिया।

First published on: Aug 29, 2025 09:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.