---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम सिलेक्शन से पहले ध्रुव जुरेल ने दिया बड़ा बयान, अपनी सफलता को लेकर किया बड़ा खुलासा 

IND vs NZ: टीम इंडिया इस साल अपनी पहली सीरीज 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान 3 जनवरी को हो सकता है. फिलहाल भारतीय टीम के चयनकर्ता बड़ी परेशानी में नजर आ रहे हैं. कई खिलाड़ी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अच्छा कर रहे हैं. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल है. 

Author Written By: Aditya Updated: Jan 1, 2026 20:50
Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होना है. जिसके लिए सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके अपना दावा ठोक रहे हैं. इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं. जुरेल अपनी जगह वनडे में बरकरार रखना चाहते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद जुरेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे का कारण बताया है. 

अपनी सफलता के बारे में बोले ध्रुव जुरेल 

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ध्रुव जुरेल ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. जुरेल इस दौरान आक्रामक अंदाज में खेला है. जिसके बारे में उन्होंने अब खुलकर बात की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए जुरेल ने कहा, ‘मैं अपने लिए बहुत ज्यादा गोल सेट नहीं करता. मैं प्रोसेस पर फोकस करता हूं. विजय हजारे ट्रॉफी से पहले भी, जब मुझे थोड़ा टाइम मिला, तो मैं 4-5 घंटे बैटिंग करता था और अपने मन में सिनेरियो बनाता था कि मैं क्या कर सकता हूं. रिजल्ट और सिलेक्शन कुछ भी हो, कोई भी मेरी मेहनत मुझसे नहीं छीन सकता. इसलिए मैं कड़ी मेहनत करता हूं. इसी ने मुझे यहां तक पहुंचाया है और आगे भी ले जाएगा.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: साल 2026 में संन्यास ले सकते हैं 6 सुपरस्टार खिलाड़ी, टीम में अब नहीं बन रही है जगह 

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत से है जुरेल की टक्कर 

न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड का ऐलान होगा तो उसमें ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को ही जगह मिल पाएगी. यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर करना मुश्किल है. ऐसे एक विकेटकीपर बल्लेबाज को बाहर किया जा सकता है. वनडे में टीम की पहली पसंद केएल राहुल की रहने वाले हैं. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल फिलहाल आगे नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत की जगह स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, परिवार के साथ उनकी प्यारी तस्वीरें हुई वायरल 

First published on: Jan 01, 2026 08:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.