---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऑक्शन से पहले Delhi Capitals ने इन 5 प्लेयर्स को किया रिटेन, वर्ल्ड कप की स्टार खिलाड़ी पर जमकर बरसाया पैसा

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन से पहले पांच प्लेयर्स को रिटेन किया है. तीन सीजन तक टीम की कप्तानी करने वालीं मेग लेनिंग को दिल्ली ने इस बार रिलीज कर दिया है. हालांकि, टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा पर भरोसा दिखाया है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 6, 2025 19:14
Delhi Capitals

Delhi Capitals Retain Players: महिला प्रीमियर लीग 2025 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टीम ने हाल ही में खेले गए महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स के लिए 2.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

टीम ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करने वालीं शेफाली वर्मा को भी रिटेन करने का फैसला लिया है. हालांकि, दिल्ली ने टीम को तीन बार फाइनल तक पहुंचाने वालीं कप्तान मेग लेनिंग को रिलीज करते हुए हर किसी को चौंका डाला है.

दिल्ली ने इन 5 प्लेयर्स को किया रिटेन

दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एनाबेल सरदलैंड, मारिजाने कैप और निक्की प्रसाद को रिटेन करने का फैसला किया है. महिला विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वालीं जेमिमा को दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए रिटेन किया है. वहीं, फाइनल मुकाबले में बल्ले से 87 रनों की धांसू पारी और 2 विकेट झटकने वालीं शेफाली पर भी दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

शेफाली ने पिछले सीजन खेले 9 मैचों में 304 रन ठोके थे. विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वालीं सरदलैंड को भी दिल्ली ने 2.2 करोड़ रुपये दिए हैं. कैप को भी टीम ने 2.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अनकैप्ड खिलाड़ी निक्की को 50 लाख रुपये में रिटेन किया गया है. दिल्ली के पर्स में अब कुल 5.70 करोड़ रुपये बचे हैं, जो वह 27 नवंबर को होने वाले ऑक्शन में इस्तेमाल करेगी.

ये भी पढ़ें: WPL 2026: मुंबई इंडियंस ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, हरमनप्रीत कौर समेत 5 खिलाड़ियों को रखा बरकरार

दिल्ली ने तय किया था फाइनल तक का सफर

दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों रोमांचक मैच में 8 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 149 रन लगाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी थी. दिल्ली ने 2024 और 2023 में भी फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि, टीम अब तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है.

First published on: Nov 06, 2025 07:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.