Corbin Bosch: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से रौंदा। टीम की जीत में गेंद से अहम योगदान कॉर्बिन बॉश का रहा। बॉश कंगारू बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और उन्होंने सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले।
हालांकि, अपने शानदार स्पेल के दौरान बॉश बीच मैदान पर बड़ी गलती कर बैठे। प्रोटियाज टीम के बॉलर को ग्राउंड पर तेवर दिखाना अब काफी महंगा पड़ गया है। आईसीसी ने बॉश को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी थमाया गया है।
बॉश को भारी पड़ गया सेलिब्रेशन
दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में बेन ड्वार्शुइस को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद बॉश जोश में आ गए और उन्होंने ड्वार्शुइस को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। अब बॉश का यह रवैया आईसीसी को बिल्कुल भी रास नहीं आया है।
South Africa’s all-rounder has been sanctioned for an on-field incident during the second #AUSvSA T20I.
Details 👇 https://t.co/9X6yrLGARQ---विज्ञापन---— ICC (@ICC) August 13, 2025
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक डिमेरिट पॉइंट थमा दिया है। बॉश को आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का दोषी पाया गया है। एक डिमेरिट पॉइंट के साथ-साथ बॉश को फटकार भी लगाई गई है। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती को मान लिया है, जिसके चलते किसी सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी है।
ब्रेविस ने मचाया धमाल
दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका की जीत के नायक रहे। ब्रेविस ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 56 गेंदों पर 125 रनों की तेज तर्रार इनिंग खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान ब्रेविस ने 12 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए। बेबी एबी की आतिशी पारी के बूते साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 218 रन लगाने में सफल रही। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 165 रन बनाकर ढेर हो गई।