---विज्ञापन---

क्रिकेट

साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 आई सामने, हार्दिक पांड्या बाहर, टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को मिली जगह 

Best T20 Playing 11 in 2025: क्रिकेट में साल दर साल टी20 फॉर्मेट का दबदबा बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही साल 2025 में भी देखने को मिला है. इस साल कई खिलाड़ियों ने टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही अब साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 सामने आई है. जिसमें टीम इंडिया के सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं नजर आ रहे हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 31, 2025 17:55
Team India T20
Team India T20

Best T20 Playing 11 in 2025: साल 2025 में टी20 क्रिकेट का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इस साल हालांकि टीम इंडिया का दबदबा इस फॉर्मेट में नजर आया है. साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11 सामने आ गई है. जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. हालांकि उसके बाद भी हार्दिक पांड्या का नाम इस टीम में नहीं है. इंग्लैंड के भी 3 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है. वहीं वेस्टइंडीज के भी 2 खिलाड़ी इस लिस्ट में नजर आ रहे हैं. जिन्होंने इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है. 

प्लेइंग 11 में इंग्लैंड-भारत का दिखा दबदबा 

सलामी बल्लेबाजी में इस साल अभिषेक शर्मा का दबदबा नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी से कोई भी आगे नहीं निकल सका. शर्मा ने आसानी से बड़े शॉट खेला है. दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लिश खिलाड़ी फिल सॉल्ट नजर आ रहे हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने नंबर 3 पर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को रखा है. वहीं नंबर 4 पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन नजर आ रहे हैं. पूरन को ईएसपीएनक्रिकइंफो की टीम ने कप्तान भी बनाया है. वहीं नंबर 5 पर साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को रखा गया है. ब्रेविस ने इस साल कमाल किया है. 

---विज्ञापन---

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह करेंगे लीड 

फिनिशर के रूप में टिम डेविड नजर आ रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में सैम कुरेन और जेसन होल्डर भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही गेंद और बल्ले दोनों के साथ कमाल किया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए नूर अहमद और वरुण चक्रवर्ती को चुना गया है. दोनों के आगे बल्लेबाज बहुत ही परेशान नजर आए हैं. तेज गेंदबाज में जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. जो गेंदबाजी यूनिट को लीड करते हुए नजर आएंगे. ओवरऑल ईएसपीएनक्रिकइंफो की टीम में अच्छा बैलेंस नजर आ रहा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Krunal Pandya, हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से मचाया तहलका

यहां देखें साल 2025 की सर्वश्रेष्ठ टी20 प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, फिल सॉल्ट, जोस बटलर ( विकेटकीपर), निकोलस पूरन (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, सैम कुरेन, जेसन होल्डर, नूर अहमद, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें: योगराज सिंह की BCCI से बड़ी डिमांड, भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी को कोच बनाने की मांग

First published on: Dec 31, 2025 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.