Taskin Ahmed Out Despite Hitting Six: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत 27 अक्टूबर 2025 से हो गई. पहला टी20 काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर तक मैच गया. वेस्टइंडीज ने यहां बांग्लादेश को 16 रनों से करारी हार थमाई. मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तस्कीन अहमद ने शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई, इसके बावजूद वो आउट हो गए. ये चीज सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी है. वो अपनी ही गलती के कारण आउट हो गए और बांग्लादेश की हार हुई.
छक्का लगाया फिर भी क्यों आउट?
बांग्लादेश 166 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. बांग्लादेश को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे और मात्र एक विकेट बचा था. तीन गेंदों में रोमारियो शेफर्ड ने मात्र तीन रन दिए. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे तस्कीन अहमद ने जबरदस्त शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. लग रहा था कि तस्कीन ने मैच को रोचक बना दिया और चीजें उनकी तरफ मुड़ सकती थी. हालांकि, अहमद शॉट लगाते वक्त विकेट से टकरा गए थे और बेल्स गिर गई थीं. इसी वजह से वो हिट विकेट आउट हो गए और बांग्लादेश की पारी का अंत हो गया. उन्हें 16 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा.
Taskin Ahmed sent the ball soaring into the stands, but had stepped back onto his stumps, ending Bangladesh's hopes in the chase 😱 pic.twitter.com/9O4L0MXhwA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 27, 2025
ये भी पढ़ें:- अस्पताल में भर्ती श्रेयस अय्यर की तबीयत पर बड़ा अपडेट, ICU से आए बाहर, कितने दिन में होंगे ठीक?
टी20 सीरीज में बांग्लादेश के पास वापसी का मौका
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज का ऐलान हुआ था. वनडे श्रृंखला में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की. टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले मैच में उन्हें हार मिली. हालांकि, 29 और 31 अक्टूबर को अगले दो टी20 मैच होने वाले हैं और बांग्लादेश यहां वापसी करते हुए वनडे की तरह टी20 श्रृंखला भी अपने नाम कर सकता है.
ये भी पढ़ें:- बुमराह का कमबैक डालेगा बॉलिंग अटैक में जान, अभिषेक बनेंगे AUS का काल! टी-20 में गदर मचाने को तैयार टीम इंडिया










