---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होंगे Babar Azam? खुद ही मार ली है अपने पैरों पर कुल्हाड़ी!

Babar Azam T20 WC: बाबर आजम इन दिनों अपने ही पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारने वाला काम कर रहे हैं. बिग बैश लीग में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बाबर पूरे टूर्नामेंट में 7 बार तो डबल डिजिट स्कोर में भी नहीं पहुंच सके हैं.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Jan 20, 2026 17:54
Babar Azam

Perth Scorchers vs Sydney Sixers Qualifier Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बाबर आजम खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. खराब फॉर्म बाबर का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है. बिग बैश लीग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का फ्लॉप शो लगातार जारी है. पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ खेले जा रहे पहले क्वालिफायर में बाबर अपना खाता तक नहीं खोल सके. महज दूसरी ही गेंद पर बाबर की पारी का अंत हो गया.

यह सिर्फ इस मैच की कहानी नहीं है, बल्कि पूरे सीजन बाबर का हाल इसी कदर बेहाल रहा है. भले ही बाबर को पाकिस्तान के प्रोविशनल स्क्वॉड में रखा गया हो, लेकिन इस फॉर्म के आधार पर बाबर वर्ल्ड कप टीम के लिए सिलेक्टर्स का भरोसा जीत पाएंगे या नहीं यह कहना काफी मुश्किल है.

---विज्ञापन---

बाबर आजम अपने ही पैरों पर मार रहे कुल्हाड़ी

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में बाबर आजम को जगह मिलना मुश्किल नजर आने लगा है. यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि बिग बैश लीग की उनकी हालिया फॉर्म यही कहानी बयां कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में बाबर ने अब तक कुल 11 मैच खेले हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI को दे सकती है बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा पर बड़ा सवाल

इस दौरान उनके बल्ले से 22 की मामूली औसत और 103 के स्ट्राइक रेट से महज 202 रन निकले हैं. पूरे टूर्नामेंट में बाबर के बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट तो हर मैच में ही सवालों के घेरे में रहा है. दो अर्धशतक को अगर छोड़ दें तो बाकी पारियों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एक बार भी 30 रनों का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके हैं.

पूर्व कप्तान का हाल बेहाल

बाबर का हाल इस कदर बेहाल है कि 11 पारियों में से 7 बार तो वह डबल डिजिट स्कोर में भी नहीं पहुंच सके हैं. अब इन आंकड़ों के आधार पर बाबर टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सिलेक्टर्स का भरोसा जीत पाएंगे यह कहना बड़ा मुश्किल नजर आता है. साल 2025 में बाबर ने पाकिस्तान की ओर से भी जो 8 मैच खेले थे उसमें उनका स्ट्राइक रेट महज 114 का रहा था. रिजवान को पिछले एक साल से पाकिस्तान की टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है और अब बाबर के लिए भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में रास्ते पूरी तरह से बंद होते नजर आ रहे हैं.

First published on: Jan 20, 2026 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.