---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 2021 की चैंपियन टीम का रहे थे हिस्सा

Kane Richardson Announced Retirement: T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज ने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. लगभग तीन साल से वो ऑस्ट्रेलियाई टीम से दूर थे और अब उन्होंने 34 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर को खत्म करने का फैसला किया है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 27, 2026 13:52
Australia Team
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ रिटायर

Kane Richardson Announced Retirement: T20 वर्ल्ड कप 2026 के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर दिया है. वो पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम से दूर थे. बता दें कि केन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे और वो 2021 में ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का भी अहम हिस्सा थे.

केन रिचर्डसन ने किया संन्यास का ऐलान

केन रिचर्डसन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए अपने करियर के बारे में बात की और रिटायरमेंट का फैसला किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मैं BBL के समापन के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करना चाहता हूं. 2009 में जब मैंने अपना डेब्यू किया था, तब से अब तक मैंने खूब मेहनत की और अभी मेरे जीवन के इस हिस्से को खत्म करने का अच्छा समय है. मैं सभी कोच, अधिकारियों और खिलाड़ियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन्होंने मेरे करियर में मेरी मदद की. खासकर वो लोग जिन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया और नॉर्दर्न टेरेटरी में शुरुआती समय के दौरान मेरा साथ दिया.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- पूर्व भारतीय कप्तान ने भी पाकिस्तान को दी T20 World Cup नहीं खेलने की सलाह, इशारों-इशारों में ले लिए मजे

---विज्ञापन---

केन रिचर्डसन के स्टैट्स

केन रिचर्डसन में 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने कंगारू टीम के लिए 25 वनडे मैच खेले और 39 विकेट झटकने में सफल हुए. उन्होंने 36 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए. वो ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में आखिरी बार 2023 में नजर आए थे. उन्होंने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था.

2021 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का थे हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया ने 2021 का टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और वो आखिर चैंपियन बनने में सफल हुए. कंगारू टीम के स्क्वाड में केन रिचर्डसन भी मौजूद थे. रिचर्डसन ने IPL में भी अहम किरदार निभाया है. वो RCB, RR और PWI के लिए IPL में जलवा बिखेर चुके हैं. उन्होंने 15 IPL मैचों में कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे.

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: लगातार 3 हार के बाद न्यूजीलैंड की बदली टीम, दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता, KKR स्टार को मिली जगह

First published on: Jan 27, 2026 01:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.