---विज्ञापन---

क्रिकेट

AUS vs IND: एडिलेड में टीम इंडिया को है जीत की आदत! 17 साल से नहीं देखा हार का मुंह

Team India Adelaide Record: एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया को जीत की आदत सी है. भारतीय टीम ने इस ग्राउंड पर पिछले 17 साल में कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं गंवाया है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पर्थ में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 22, 2025 23:14
Team India

Team India Adelaide Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जाना है. टीम इंडिया के लिए दौरे का आगाज अच्छा नहीं हुआ है. पर्थ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था.

हालांकि, दूसरे वनडे में शुभमन गिल की सेना पर्थ में मिली हार का हिसाब चुकता कर देगी. एडिलेड में सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे, बल्कि इसकी गवाही टीम इंडिया के बेमिसाल आंकड़े दे रहे हैं. एडिलेड में भारतीय टीम को जीतने की आदत और पिछले 17 साल से यहां पर टीम ने हार का मुंह नहीं देखा है.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेमिसाल

भारतीय टीम ने एडिलेड के मैदान पर अब तक कुल 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 9 में जीत नसीब हुई है. टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर साल 2008 के बाद से एक भी मैच नहीं गंवाया है. 2012 और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दोनों ही एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम ने कंगारुओं को पटखनी दी है. यानी पिछले 17 साल से एडिलेड में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं सकी है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 3 धुरंधरों की एंट्री, गिल की बढ़ेगी परेशानी!

---विज्ञापन---

किंग कोहली का भी रिकॉर्ड धांसू

सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि विराट कोहली को भी यह मैदान खूब रास आता है. विराट ने यहां पर अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 61 की दमदार औसत से 244 रन निकले हैं.कोहली ने चार में से दो मैचों में तो सेंचुरी ठोकी है. एडिलेड में विराट के तीनों ही फॉर्मेट के रिकॉर्ड की बात की जाए, तो कोहली ने कुल 15 मैचों में 65 की एवरेज से 975 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 4 फिफ्टी शामिल है. पर्थ में विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे और उस मैच की कसर वह अपने पसंदीदा मैदान पर जरूर निकालना चाहेंगे.

First published on: Oct 22, 2025 11:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.