AUS vs ENG: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में द एशेज 2025-26 का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. 4 जनवरी से खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए अब ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है. पिछला मुकाबला हारकर आ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच से कमबैक करना चाहेगी. कप्तान स्टीव स्मिथ पर भी इस मुकाबले में बहुत ज्यादा दबाव रहने वाला है. सीरीज पहले ही जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी.
स्टार खिलाड़ियों की खलेगी कमी
ऑस्ट्रेलिया की टीम को पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की कमी खलने वाली है. तीनों ही मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. कप्तान स्टीव स्मिथ को इस मुकाबले में बल्ले के साथ कमाल करना होगा. ऐसे में स्पिनर के रूप में टॉड मर्फी का प्लेइंग 11 में खेलना लगभग पक्का लग रहा है. वहीं स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर 3 तेज गेंदबाज के रूप में खेलने वाले हैं. वहीं बीयू वेबस्टर और कैमरून ग्रीन में कोई एक ही जगह बना पाएगा.
बल्लेबाजी में जिम्मेदारी अब ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन पर भी बढ़ने वाली है. तीनों ही खिलाड़ियों को बड़ी पारियां खेलनी होंगी. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बना सके. चौथे टेस्ट मैच में खराब बल्लेबाजी के कारण ही टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बल्लेबाजों को आखिरी टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
Australia has released its squad for Sydney, but do they need to make any moves for the next #Ashes Test?
More: https://t.co/5RRzXKNq8Q pic.twitter.com/39cpBpknbn---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2026
ये भी पढ़ें: विराट कोहली से लेकर गौतम गंभीर तक…, क्रिकेट जगत ने नए साल 2026 की दी शुभकामनाएं
यहां देखें ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
ये भी पढ़ें: ‘सपने इतनी जल्दी सच नहीं होते…’ धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी सरफराज खान को है इस बात का अफसोस










